ETV Bharat / state

हिमाचल में 24 घंटे में 1999 नए मामले आए सामने 3067 संक्रमित हुए स्वस्थ, 60 लोगों की कोरोना से मौत - मंडी में कोरोना के मामले

मंगलवार को हिमाचल में एक दिन में 60 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. प्रदेश में आज कोरोना के 1,999 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3,067 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.

corona cases in himachal pradesh
हिमाचल में कोरोना के मामले
author img

By

Published : May 25, 2021, 8:20 PM IST

शिमला: हिमाचल में मंगलवार को एक दिन में 60 लोगों की मौत हुई है. मंगलवार को कोरोना के 1,999 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3,067 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 23,053 है.

1,999 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,82,982 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,57,031 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं. डॉक्टरों का भी कहना है कि बुखार आने पर लोग कई दिन घर पर ही रह रहे हैं जब स्थिति ज्यादा खराब हो रही है तब अस्पताल आ रहे हैं, जिसके चलते अधिकांश लोगों की मौत हो रही है.

3,067 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

1,999 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 82 हजार 982 पर जा पहुंचा है. मंगलवार को 3,067 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,873 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 57 हजार 031 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 11 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 18,56,038 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 18,56,038 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 16,70,759 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 2,297 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

आज किस जिले में कितने मामले और कितने स्वस्थ हुए

जिलामामलेस्वस्थ
बिलासपुर113268
चंबा117139
हमीरपुर134288
कांगड़ा576924
किन्नौर3733
कुल्लू4989
लाहौल और स्पीति1132
मंडी295415
शिमला191306
सिरमौर59212
सोलन231138
उना86223
कुल1,9993,067

बता दें कि मंगलवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 576 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम 11 मामले लाहौल स्पीति जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 924 लोग स्वस्थ हुए हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना से लोग मर रहे हैं, लेकिन जयराम सरकार को गाड़ियों पर झंडी लगाने की चिंता: अनिरुद्ध सिंह

ये भी पढ़ें: IT रेगुलेशन पर FACEBOOK की प्रतिक्रिया, आईटी नियमों के प्रावधानों के अनुपालन को प्रतिबद्ध

शिमला: हिमाचल में मंगलवार को एक दिन में 60 लोगों की मौत हुई है. मंगलवार को कोरोना के 1,999 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3,067 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 23,053 है.

1,999 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,82,982 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,57,031 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं. डॉक्टरों का भी कहना है कि बुखार आने पर लोग कई दिन घर पर ही रह रहे हैं जब स्थिति ज्यादा खराब हो रही है तब अस्पताल आ रहे हैं, जिसके चलते अधिकांश लोगों की मौत हो रही है.

3,067 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

1,999 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 82 हजार 982 पर जा पहुंचा है. मंगलवार को 3,067 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,873 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 57 हजार 031 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 11 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 18,56,038 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 18,56,038 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 16,70,759 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 2,297 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

आज किस जिले में कितने मामले और कितने स्वस्थ हुए

जिलामामलेस्वस्थ
बिलासपुर113268
चंबा117139
हमीरपुर134288
कांगड़ा576924
किन्नौर3733
कुल्लू4989
लाहौल और स्पीति1132
मंडी295415
शिमला191306
सिरमौर59212
सोलन231138
उना86223
कुल1,9993,067

बता दें कि मंगलवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 576 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम 11 मामले लाहौल स्पीति जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 924 लोग स्वस्थ हुए हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना से लोग मर रहे हैं, लेकिन जयराम सरकार को गाड़ियों पर झंडी लगाने की चिंता: अनिरुद्ध सिंह

ये भी पढ़ें: IT रेगुलेशन पर FACEBOOK की प्रतिक्रिया, आईटी नियमों के प्रावधानों के अनुपालन को प्रतिबद्ध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.