शिमला: सीएम जयराम की अध्यक्षता में शुक्रवार को रोड सेफ्टी को लेकर शिमला में हाई लेवल मीटिंग का आयोजन किया गया. बैठक में प्रदेश की सड़कों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने को लेकर फैसला लिया गया.
बैठक में निर्णय लिया गया कि सड़क निर्माण पूरा होने के बाद रोड ऑडीटर की रिपोर्ट के बाद ही अब लोक निर्माण विभाग संबंधित सड़क मार्ग को पास करेगा. वहीं, 15 साल पुराने स्कूल वाहनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाएगा.
कुल्लू के बंजार में गुरुवार को हुए निजी बस हादसे के चलते रोड सेफ्टी के चलते हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई थी. मीटिंग में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के अलावा, डीजीपी हिमाचल भी मौजूद रहे.
बता दें कि कुल्लू के भियोठ मोड़ के पास गुरुवार करीब चार बजे एक निजी बस 500 फीट खाई में गिर गई. हादसे में अभी तक 44 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं, 34 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. प्रत्यक्षर्दिशयों के अनुसार, बस ओवरलोड थी. वहीं, बस काफी पुरानी भी थी.
बस हादसे में अधिकतर घायल व मृतक सीएम जयराम के गृह क्षेत्र सराज के गाड़ागुशैण के बताए जा रहे हैं. प्रदेश सरकार ने मृतकों और घायलों के परिवारों को फौरी राहत के रूप में 50,000 रुपये की राशि मौके पर प्रदान की.