शिमला: हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 139 नए मामले आए हैं. जिसके साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6255 पर पहुंच गया है. वहीं, मंगलवार को 173 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि प्रदेश में मंगलवार चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. जिसके साथ ही हिमाचल में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 40 हो गया है.
हिमाचल में एक्टिव केस की संख्या 1525 है, जबकि 4647 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट सरकार और स्वास्थ्य विभाग की परेशानी को कुछ कम करता हुआ नजर आ रहा है. बता दें कि मंगलवार को जिला सोलन में कोरोना से दो, शिमला और ऊना में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
-
#9PMupdate@jairamthakurbjp @CMOFFICEHP @Dr_rajivsaizal @Dhimanrd88 @drnipunjindal @DDNewsShimla @dprhp pic.twitter.com/GxLA3E6jnf
— National Health Mission HP (@nhm_hp) September 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#9PMupdate@jairamthakurbjp @CMOFFICEHP @Dr_rajivsaizal @Dhimanrd88 @drnipunjindal @DDNewsShimla @dprhp pic.twitter.com/GxLA3E6jnf
— National Health Mission HP (@nhm_hp) September 1, 2020#9PMupdate@jairamthakurbjp @CMOFFICEHP @Dr_rajivsaizal @Dhimanrd88 @drnipunjindal @DDNewsShimla @dprhp pic.twitter.com/GxLA3E6jnf
— National Health Mission HP (@nhm_hp) September 1, 2020
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को जिला सोलन में कोरोना के 5, सिरमौर में 34, कांगड़ा में 25, शिमला में 14, हमीरपुर में 8, चंबा में 1, बिलासपुर में 35, ऊना में 17 नए मामले सामने आए हैं.
जिलेवार एक्टिव केस
एक्टिव केस की जिलेवार बात करें तो सोलन में कोरोना के 298, मंडी में 23, चंबा में 79, कांगड़ा में 238, ऊना में 174, सिरमौर में 293, बिलासपुर में 141, कुल्लू में 44, शिमला में 96, हमीरपुर में 119 और किन्नौर में 19 मामले एक्टिव हैं.
गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 2,16,608 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 2,09,040 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है. 1313 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है. वहीं, 41 लोगों प्रदेश से बाहर चले गए हैं.