शिमला: राजधानी शिमला में बिजली से चलने वाले वाहनों के लिए नगर निगम अब शहर भर में चार्जिंग पॉइंट लगाने जा रहा है. इसके लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में निगम ने 12 स्थान चिन्हित किए हैं जहां पर इन चार्जिंग पॉइंट को स्थापित किया जाएगा. केंद्र सरकार के उपक्रम एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के साथ मिलकर शहर में निगम चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगा. इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग स्टेशन पायलट प्रोजेक्ट के तहत शहर के पार्किंग स्थलों पर बनाए जाएंगे. इन चार्जिंग स्टेशन से जहां लोगों को वाहनों को चार्ज करने की सुविधा मिलेगी वहीं नगर निगम को भी आय होगी.
पहले चरण में लगाए जाएंगे 12 प्वाइंट्स
नगर निगम महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि शहर में बिजली से चलने वाले वाहनों की चार्जिंग के लिए पाइंट स्थापित करने के लिए जगह चयनित की गई है और पहले चरण में 12 पाइंट लगाए जाएंगे और यदि उसके बाद भी कहीं से डिमांड आती है तो शहर में और पॉइंट लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पैट्रोल-डीजल महंगा हो गया है तो लोग इलेक्ट्रिकल गाड़ियां खरीद रहे हैं. ऐसे में लोगों की सुविधा के लिए शहर भर में चार्जिंग पॉइंट लगाए जा रहे है. इलेक्ट्रिकल वाहनों के चलने से पर्यावरण को भी इससे काफी फायदा होगा और शहर में इलेक्ट्रिक वाहन चलने से प्रदूषण कम होगा.
बता दें शिमला शहर में पथ परिवहन निगम की ओर से इलेक्ट्रिकल बसों और टैक्सियों को चलाया जा रहा है और इसके लिए परिवहन निगम ने बस स्टैंड पर ही इलेक्ट्रिकल चार्जिंग पॉइंट लगाए हैं. पैट्रोल व डीजल महंगा होने से लोग अब इलेक्ट्रिकल वाहन खरीदने लगे हैं. ऐसे में लोगों की सहूलियत के लिए शहर भर में इलेक्ट्रिकल चार्जिंग पॉइंट स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को वाहनों को चार्ज करने की सुविधा मिल सके.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 7 नए ऑक्सीजन प्लांट जल्द होंगे चालू, कोरोना मरीजों के लिए बेड की क्षमता भी होगी दोगुनी: CM