शिमला: कोरोना को लेकर शिमला शहर में हड़कंप मचा हुआ है. आईजीएमसी शिमला में कोरोना वायरस की जांच करवाने आ रहे लोगों में दहशत का माहौल है लेकिन इस बीच एक राहत की खबर आई है.
आईजीएमसी शिमला में 11 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें से सभी के रिपोर्ट नेगेटिव आई है. आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने 11 मामलों की रिपोर्ट नेगेटिव आने की पुष्टि की है.
अस्पताल प्रबंधन की तरफ से इस जानलेवा बीमारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग की ओर अभियान चलाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के आदेश का होगा पालन, घरों से बाहर न निकलें लोग: CM जयराम