शिमला: कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए सरकार ने 21 दिनों के लिए देश में लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. ऐसे में मरिजों को अस्पताल आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसी समस्या को देखते हुए राजधानी शिमला में 10 विशेष एबुलेंस चलाने का निर्णय लिया गया है.
आईजीएमसी प्रशासन ने परिसर में कार्यरत लोक कल्याण समिति के साथ मिलकर 10 निजी गाड़ियां एम्बुलेंस के रूप में हायर की है. यह गाड़ियां आईजीएमसी कंट्रोल रूम में मरीज द्वारा सूचना मिलते ही मरीज को लाने जाएगी और वापिस भी छोड़ेगी.
इसका किराया डीसी द्वारा तय किये गए एम्बुलेंस किराया जितना ही होगा.बता दें कि कोरोना वायरस के चलते आईजीएमसी में ओपीडी बंद कर दी गयी है और अब आपातकाल या फ्लू ओपीडी ही खुली है. शहर में कर्फ्यू के कारण गाड़िया नहीं चल रही है सिर्फ एम्बुलेंस ही चलती है, लेकिन कई बार मरीजों को समय पर एम्बुलेंस नहीं मिल पाती है. इसी को देखते हुय आईजीएमसी प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.
आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि अस्पताल आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना ना करना पड़े. इसलिए 10 एम्बुलेंस चलाई जाएगी, जिससे मरीजों को परेशानी ना हो.