शिमला: हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में आए दिन चोर की घटनाएं सामने आ रही है. चोरी का नया मामला शिमला जिले के उपनगर टुटू में आया है. जानकारी के अनुसार, टुटू में कुछ शातिरों ने एक घर में सेंध लगाकार लगभग 10 लाख की चोरी को अंजाम दिया है. चोरों ने घर में रखे सोने के गहने, सामान और नकदी पर हाथ साफ किया है. शिकायतकर्ता धर्मपाल निवासी टिकरी, घुमारवीं, बिलासपुर ने पुलिस को बताया कि वह विद्युत गृह के समीप न्यू टुटू में किराए के मकान में रहता है. पिछले 12 दिन से वह किसी काम से आउट ऑफ स्टेशन गया हुआ था. घर पर ताला लगा हुआ था.
रविवार को देर शाम मकान मालिक ने उन्हें सूचना दी कि उसके कमरे का ताला टूटा हुआ है. सूचना मिलने पर वह अपने किराए के मकान में पहुंचे तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था. कमरे से सोने के जेवरात और अन्य सामान गायब था. सारे सामान की कीमत लगभग 10 लाख रुपए है. (10 lakh stolen in Totu of Shimla) (crime news in shimla)
पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर बालूगंज थाने की टीम अब संदिग्धों से इस मामले में पूछताछ कर रही है. एसपी शिमला डॉ. मोनिका भुटूंगरू ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि केस FIR नंबर 284/22 और IPC की धारा 454, 380 के तहत दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस सबूत जुटा रही है. (Theft incident in Shimla) (SP Shimla on Theft incident)
ये भी पढ़ें: धौलाकुआं के रामपुर मजरी गांव में 8 लाख की चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच