ETV Bharat / state

शोघी में HRTC बस और कार की भिड़ंत, कार चालक की मौत - शिमला

शोघी में सोमवार देर रात एचआरटीसी बस (एचपी 64-6508) शिमला से हरिद्वार की तरफ जा रही थी, जैसे ही बस शोघी के पास पहुंची तभी सोलन की तरफ से एक कार (एचपी 52ए-7754) आ रही थी. तभी दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 11:13 AM IST

शिमलाः राजधानी के शोघी में सोमवार देर रात एचआरटीसी की बस व एक निजी कार के आपस मे टकरा जाने से कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

1 person dead in road accident in shimla
घटनास्थल

जानकारी के अनुसार शोघी में सोमवार देर रात एचआरटीसी बस (एचपी 64-6508) शिमला से हरिद्वार की तरफ जा रही थी, जैसे ही बस शोघी के पास पहुंची तभी सोलन की तरफ से एक कार (एचपी 52ए-7754) आ रही थी. तभी दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई.

घटना की सूचना मौके से वैरीयर शोघी और थाना बालूगंज भी दी गई. जिस पर बालूगंज व बैरियर से कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो पाया कि कांग्रेस सचिव महेश निवासी जुंगा कार में अकेला सवार था, जिसकी मौके पर मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि कार चालक सोलन की तरफ से गलत दिशा में आ रहा था, जिसकी वजह से कार बस के साथ टकरा गई.

बस चालक कार बचाने की पूरी कोशिश की और बस को बिल्कुल अपनी बाईं तरफ घुमा दिया, लेकिन बस चालक इस हादसे को नहीं टाल सका. एसपी ओमपति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक के शव को आईजीएमसी रखा गया है. जहां मगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और शव को उसके परिजनों के हवाले किया जाएगा.

शिमलाः राजधानी के शोघी में सोमवार देर रात एचआरटीसी की बस व एक निजी कार के आपस मे टकरा जाने से कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

1 person dead in road accident in shimla
घटनास्थल

जानकारी के अनुसार शोघी में सोमवार देर रात एचआरटीसी बस (एचपी 64-6508) शिमला से हरिद्वार की तरफ जा रही थी, जैसे ही बस शोघी के पास पहुंची तभी सोलन की तरफ से एक कार (एचपी 52ए-7754) आ रही थी. तभी दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई.

घटना की सूचना मौके से वैरीयर शोघी और थाना बालूगंज भी दी गई. जिस पर बालूगंज व बैरियर से कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो पाया कि कांग्रेस सचिव महेश निवासी जुंगा कार में अकेला सवार था, जिसकी मौके पर मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि कार चालक सोलन की तरफ से गलत दिशा में आ रहा था, जिसकी वजह से कार बस के साथ टकरा गई.

बस चालक कार बचाने की पूरी कोशिश की और बस को बिल्कुल अपनी बाईं तरफ घुमा दिया, लेकिन बस चालक इस हादसे को नहीं टाल सका. एसपी ओमपति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक के शव को आईजीएमसी रखा गया है. जहां मगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और शव को उसके परिजनों के हवाले किया जाएगा.

Intro:not photo wats ap pr he


शोघी में एचआरटीसी बस व कार में टक्कर 1की मौत



शिमला।

राजधानी के शोघी में सोमबार देर रात एक एचआरटीसी की बस व एक निजी कार के आपस मे टकरा जाने से कार चालक की मौके पर ही मौत हो जाने का मामला सामने आया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




Body:
                जानकारी के अनुसार शोघी में सोमबार देर  रात को एक एचआरटीसी की बस नम्बर  एचपी 64- 6508 शिमला से हरिद्वार की तरफ जा रही थी जैसे ही बस शोघी  के पास गुडलक होटल के पास पहुंची तभी सोलन की तरफ से एक कार नंबर एचपी एचपी 52ए -7754 आ रही थी  । गुडलक होटल के पास  कार व बस की जोरदार  टक्कर हो गई इसकी सूचना मौका  से वैरीयर शोघी को दी गई व थाना बालूगंज भी दी गई।

 जिस पर बालूगंज व बेरियर  से कर्मचारी मौका गुडलक होटल पहुंचे तो वहां पर बस और कार का एक्सीडेंट हुआ था थाना बालूगंज से भी  पुलिड  मौके पर पहुंची तो पाया गया जी कार को महेश पुत्र नेकराम गांव बबोग पोस्ट ऑफिस जुन्गा कार में अकेला ही था जिस की मौके पर मौत हो गई ।

 कार चालक सोलन की तरफ से गलत दिशा में आ रहा था जिसकी वजह से उसने अपने कार को  बस के साथ टकरा दी बस चालक ने बस को बिल्कुल अपनी बाई तरफ नाली में  डाल दिया था परंतु बस चालक इस हादसे को नहीं टाल सका मृतक के शव को आईजीएमसी रखा गया है।

 




Conclusion:जहां पर आज उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव  को उसके परिजनों के हवाले किया जाएगा ।एसपी ओमा पति जम्वाल ने मामले की पुस्टि की है।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.