शिमला: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार विभाग के वेब पोर्टल पर 3 लाख से अधिक नोकरियां उपलब्ध हैं. यह जानकारी रविवार को शिमला में रोजगार विभाग की ओर से आयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार विभाग के पोर्टल में तैनात एक कर्मचारी विशाल शर्मा ने दी.
विशाल शर्मा ने बताया केंद्रीय रोजगार विभाग के रोजगर वेब पोर्टल में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं का जो पंजीकरण हुआ है वह 1 करोड़ 8 लाख से अधिक है. जिसमें 53 हजार के लगभग वैसे लोग भी शामिल हैं जो वर्तमान में कहीं न कहीं नौकरी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रोजगार विभाग के पोर्टल में 3 लाख से ज्यादा नौकरिया उपलब्ध हैं. विशाल ने हिमाचल में बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि वह रोजगार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करवाएं ताकि योग्यता के अनुसार नौकरी पा सकें
विशाल ने हिमाचल में बेरोजगार युवायों से अपील की है कि वह रोजगार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करवाएं. इस पोर्टल पर कोई भी अशिक्षित से लेकर पीएचडी तक के युवा अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बड़सर में जोल-धबड़ियाना-गारली सड़क की हालत खस्ता, गड्ढे दे रहे हादसों को न्योता