धर्मपुर: उपमंडल की पैहड़ पंचायत के लुधियाना गांव के लोगों ने अपने गांव व पंचायत में प्राकृतिक जल स्रोतों को साफ करने का बीड़ा उठाया है. इन लोगों ने अपने गांव के उन प्राकृतिक जल स्रोतों को संवारा जो काफी समय से संवारे नहीं थे और वहां से कोई पानी नहीं भरता था. पहले लोग प्राकृतिक जल स्रोतों से ही पीने के लिए पानी लाते थे और आज भी बहुत जगह लोग प्राकृतिक जल स्रोतों से ही पीने के लिए पानी ला रहे हैं.
गर्मियों के मौसम में पेयजल की किल्लत बढ़ जाती है और इसके लिए इन युवाओं ने इन प्राकृतिक जल स्रोतों को संवारने का बीड़ा उठाया. गांव के युवाओं चंचल सिंह, भूप सिंह, कुलदीप चंद, संजय कुमार, सुखराम, सोहन सिंह, विक्की इत्यादि ने नई पीढ़ी को भी संदेश दिया कि वह सामाजिक कार्यों में आगे आयें और पानी को बचाने में अपनी अहम भूमिका निभायें.
चंचल सिंह ने बताया कि गांव में जितनी भी पानी की बावड़ियां, टैंक व कुंए थे. सभी जलस्त्रोंतो की साफ सफाई की गई. उन्होंने कहा कि वह इस अभियान को जारी रखेगें और पूरी पंचायत के जल स्रोतों की साफ सफाई करेंगे, ताकि सभी प्राकृतिक जल स्त्रोत सुरक्षित रहें और लोग उनसे पानी पी सकें. उन्होंने युवा पीढ़ी से भी अपील की कि वह भी आगे आकर ऐसे कार्यों में अपनी भूमिका निभायें ताकि हमारे पुराने जल स्रोत सुरक्षित रह सकें.
ये भी पढ़ें- शिमला में चीनी सामान को लगाई दुकानदारों ने आग, कहा: नहीं बेचेंगे मेड-इन-चाइना का सम्मान