ETV Bharat / state

धर्मपुर के युवाओं ने बंजर भूमि पर बना डाला खेल मैदान, भावी पीढ़ी को भी दिया ये संदेश

लौंगणी, सरी, बिंगा व ध्वाली पंचायत में खेल मैदान ना होने के कारण युवाओं को खेलने में मुश्किल उठानी पड़ रही थी और युवाओं को खेलने के लिए धर्मपुर खेल मैदान आना पड़ता था, लेकिन इन युवाओं ने बंजर पड़ी जमीन पर अब खेल मैदान तैयार कर इतिहास रचा है.

Dharampur latest news, धर्मपुर लेटेस्ट न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 5:22 PM IST

धर्मपुर: जिला मंडी के धर्मपुर उपमंडल के लौंगणी, सरी, बिंगा व ध्वाली पंचायतों के युवाओं ने बंजर भूमि की खुदाई कर क्रिकेट मैदान को बनाया है. इसमें चारों पंचायतों के युवा क्रिकेट खेल रहे हैं.

इन पंचायतों में खेल मैदान ना होने के कारण युवाओं को खेलने में मुश्किल उठानी पड़ रही थी और युवाओं को खेलने के लिए धर्मपुर खेल मैदान आना पड़ता था, लेकिन इन युवाओं ने बंजर पड़ी जमीन पर अब खेल मैदान तैयार कर इतिहास रचा है.

वीडियो.

वहीं, युवाओं के इस कार्य की चारों ओर प्रशंसा हो रही है. कोरोना महामारी की वजह से आजकल सभी युवा घर पर ही हैं और उन्होंने इस समय का पूरा सदुपयोग करते हुए यह कार्य किया है. खेल गतिविधियों से जहां भाईचारा बढ़ता है वहीं शारीरिक व मानसिक रूप से शरीर की वृद्धि होती है और युवा बुरी आदतों विशेषकर नशे से दूर रहते हैं.

लौंगणी पंचायत के त्रैम्बला निवासी समाजसेवी युवा नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि इन चार पंचायतों में ऐसा खेल मैदान नहीं था जहां युवा इकट्ठा होकर खेल सकते थे, लेकिन जब कोई रास्ता नहीं दिखाई दिया तो फिर युवाओं ने मिलकर इस बंजर भूमि को ठीक कर यहां खेल मैदान बनाने की सोची और सभी ने मिलकर यहां खेल मैदान निर्माण कर दिया जहां आज युवा वर्ग खेल का आनंद ले रहा है.

Dharampur latest news, धर्मपुर लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

समाजसेवी युवा नरेन्द्र ठाकुर ने युवा पीढ़ी को संदेश दिया कि अगर कुछ करने की इच्छा हो तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है सभी कार्य किये जा सकते हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार स्थानीय विधायक प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह से गुहार लगाई है कि इस खेल मैदान को और बढ़िया बनाने में युवाओं का सहयोग करें, ताकि यहां युवा खेल सके.

ये भी पढ़ें- रिज मैदान पर एक बार फिर से सुनाई दी घोड़ों की टाप, वापस लौटे वो पुराने दिन

धर्मपुर: जिला मंडी के धर्मपुर उपमंडल के लौंगणी, सरी, बिंगा व ध्वाली पंचायतों के युवाओं ने बंजर भूमि की खुदाई कर क्रिकेट मैदान को बनाया है. इसमें चारों पंचायतों के युवा क्रिकेट खेल रहे हैं.

इन पंचायतों में खेल मैदान ना होने के कारण युवाओं को खेलने में मुश्किल उठानी पड़ रही थी और युवाओं को खेलने के लिए धर्मपुर खेल मैदान आना पड़ता था, लेकिन इन युवाओं ने बंजर पड़ी जमीन पर अब खेल मैदान तैयार कर इतिहास रचा है.

वीडियो.

वहीं, युवाओं के इस कार्य की चारों ओर प्रशंसा हो रही है. कोरोना महामारी की वजह से आजकल सभी युवा घर पर ही हैं और उन्होंने इस समय का पूरा सदुपयोग करते हुए यह कार्य किया है. खेल गतिविधियों से जहां भाईचारा बढ़ता है वहीं शारीरिक व मानसिक रूप से शरीर की वृद्धि होती है और युवा बुरी आदतों विशेषकर नशे से दूर रहते हैं.

लौंगणी पंचायत के त्रैम्बला निवासी समाजसेवी युवा नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि इन चार पंचायतों में ऐसा खेल मैदान नहीं था जहां युवा इकट्ठा होकर खेल सकते थे, लेकिन जब कोई रास्ता नहीं दिखाई दिया तो फिर युवाओं ने मिलकर इस बंजर भूमि को ठीक कर यहां खेल मैदान बनाने की सोची और सभी ने मिलकर यहां खेल मैदान निर्माण कर दिया जहां आज युवा वर्ग खेल का आनंद ले रहा है.

Dharampur latest news, धर्मपुर लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

समाजसेवी युवा नरेन्द्र ठाकुर ने युवा पीढ़ी को संदेश दिया कि अगर कुछ करने की इच्छा हो तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है सभी कार्य किये जा सकते हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार स्थानीय विधायक प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह से गुहार लगाई है कि इस खेल मैदान को और बढ़िया बनाने में युवाओं का सहयोग करें, ताकि यहां युवा खेल सके.

ये भी पढ़ें- रिज मैदान पर एक बार फिर से सुनाई दी घोड़ों की टाप, वापस लौटे वो पुराने दिन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.