सुंदरनगर: मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के अंतर्गत आने वाले सौल खड्ड में पेयजल लाइन की मुरम्मत कार्य में लगे 18 वर्षीय युवक की जनरेटर के करंट की जद में आने से दर्दनाक मौत हो गई.
सलापड़ पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के कटड़ा के जिला रियासी के पांच मजदूर गत 29 अप्रैल को ही सौल खड्ड में ठेकेदार द्वारा पेयजल लाइन के मुरम्मत कार्य हेतु लगे थे. सुबह 9 बजे जब लेबर पाइप लाइन मुरम्मत के कार्य हेतु काम पर लगी तो 18 वर्षीय युवक लाल सिंह पुत्र शेर सिंह द्वारा कार्य स्थल से 100 मीटर दूर पर रखा जनरेटर जैसे ही स्टार्ट किया गया तो वो जनरेटर से लगी नंगी करंट की तार की चपेट में आ गया.
दुर्गम क्षेत्र व मोबाइल सिग्नल न होने की सूरत में चारों कश्मीरियों ने युवक को तीन किलोमीटर तक खड्ड के रास्ते सड़क तक पहुंचाया, लेकिन तब तक युवक रास्ते में ही दम तोड़ चुका था. गौरतलब रहे के पाइप लाईन मुरम्मत कार्य में अभी लेबर द्वारा एक दिन पूर्व ही कार्य शुरू किया था कि दूसरे दिन ही 18 वर्षीय युवक दुर्घटना का शिकार हो गया.
सलापड़ पुलिस को सूचना प्राप्त होते ही चौकी प्रभारी राजेंद्र ठाकुर ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल का मौका करते हुए जनरेटर व शव को कब्जे में लेकर मुरम्मत कार्य में लगे चारों लेबर के सदस्यों बयान कलमबद्ध करते हुए शव का पोस्टमॉर्टेम सुंदरनगर हॉस्पिटल में करवाने के उपरांत शव अन्य कश्मीरी लेबर के सपुर्द कर दिया है. चौकी प्रभारी डैहर राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने ठेकेदार के विरुद्ध लापरवाही का मुकदमा दर्ज करते हुए जनरेटर को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.