ETV Bharat / state

पेयजल लाइन ठीक करते हुए जनरेटर से लगा करंट, 18 वर्षीय युवक की मौत - सलापड़ पुलिस

दुर्गम क्षेत्र व मोबाइल सिग्नल न होने की सूरत में युवक को तीन किलोमीटर तक खड्ड के रास्ते सड़क तक पहुंचाया, लेकिन तब तक युवक रास्ते में ही दम तोड़ चुका था.

मृत युवक
author img

By

Published : May 6, 2019, 4:33 AM IST

सुंदरनगर: मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के अंतर्गत आने वाले सौल खड्ड में पेयजल लाइन की मुरम्मत कार्य में लगे 18 वर्षीय युवक की जनरेटर के करंट की जद में आने से दर्दनाक मौत हो गई.

सलापड़ पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के कटड़ा के जिला रियासी के पांच मजदूर गत 29 अप्रैल को ही सौल खड्ड में ठेकेदार द्वारा पेयजल लाइन के मुरम्मत कार्य हेतु लगे थे. सुबह 9 बजे जब लेबर पाइप लाइन मुरम्मत के कार्य हेतु काम पर लगी तो 18 वर्षीय युवक लाल सिंह पुत्र शेर सिंह द्वारा कार्य स्थल से 100 मीटर दूर पर रखा जनरेटर जैसे ही स्टार्ट किया गया तो वो जनरेटर से लगी नंगी करंट की तार की चपेट में आ गया.

दुर्गम क्षेत्र व मोबाइल सिग्नल न होने की सूरत में चारों कश्मीरियों ने युवक को तीन किलोमीटर तक खड्ड के रास्ते सड़क तक पहुंचाया, लेकिन तब तक युवक रास्ते में ही दम तोड़ चुका था. गौरतलब रहे के पाइप लाईन मुरम्मत कार्य में अभी लेबर द्वारा एक दिन पूर्व ही कार्य शुरू किया था कि दूसरे दिन ही 18 वर्षीय युवक दुर्घटना का शिकार हो गया.

सलापड़ पुलिस को सूचना प्राप्त होते ही चौकी प्रभारी राजेंद्र ठाकुर ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल का मौका करते हुए जनरेटर व शव को कब्जे में लेकर मुरम्मत कार्य में लगे चारों लेबर के सदस्यों बयान कलमबद्ध करते हुए शव का पोस्टमॉर्टेम सुंदरनगर हॉस्पिटल में करवाने के उपरांत शव अन्य कश्मीरी लेबर के सपुर्द कर दिया है. चौकी प्रभारी डैहर राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने ठेकेदार के विरुद्ध लापरवाही का मुकदमा दर्ज करते हुए जनरेटर को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

सुंदरनगर: मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के अंतर्गत आने वाले सौल खड्ड में पेयजल लाइन की मुरम्मत कार्य में लगे 18 वर्षीय युवक की जनरेटर के करंट की जद में आने से दर्दनाक मौत हो गई.

सलापड़ पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के कटड़ा के जिला रियासी के पांच मजदूर गत 29 अप्रैल को ही सौल खड्ड में ठेकेदार द्वारा पेयजल लाइन के मुरम्मत कार्य हेतु लगे थे. सुबह 9 बजे जब लेबर पाइप लाइन मुरम्मत के कार्य हेतु काम पर लगी तो 18 वर्षीय युवक लाल सिंह पुत्र शेर सिंह द्वारा कार्य स्थल से 100 मीटर दूर पर रखा जनरेटर जैसे ही स्टार्ट किया गया तो वो जनरेटर से लगी नंगी करंट की तार की चपेट में आ गया.

दुर्गम क्षेत्र व मोबाइल सिग्नल न होने की सूरत में चारों कश्मीरियों ने युवक को तीन किलोमीटर तक खड्ड के रास्ते सड़क तक पहुंचाया, लेकिन तब तक युवक रास्ते में ही दम तोड़ चुका था. गौरतलब रहे के पाइप लाईन मुरम्मत कार्य में अभी लेबर द्वारा एक दिन पूर्व ही कार्य शुरू किया था कि दूसरे दिन ही 18 वर्षीय युवक दुर्घटना का शिकार हो गया.

सलापड़ पुलिस को सूचना प्राप्त होते ही चौकी प्रभारी राजेंद्र ठाकुर ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल का मौका करते हुए जनरेटर व शव को कब्जे में लेकर मुरम्मत कार्य में लगे चारों लेबर के सदस्यों बयान कलमबद्ध करते हुए शव का पोस्टमॉर्टेम सुंदरनगर हॉस्पिटल में करवाने के उपरांत शव अन्य कश्मीरी लेबर के सपुर्द कर दिया है. चौकी प्रभारी डैहर राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने ठेकेदार के विरुद्ध लापरवाही का मुकदमा दर्ज करते हुए जनरेटर को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

सौल में पेयजल लाइन मुरम्मत कार्य मे लगे कश्मीर के 18 वर्षीय युवक की जनरेटर के करंट से दर्दनाक मौत

पुलिस ने ठेकेदार में विरुद्ध लापरवाही का मामला किया दर्ज, जाँच शुरू

सुंदरनगर (नितेश सैनी) मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के अंतर्गत आने वाले सौल खड्ड में पेयजल लाइन की मुरम्मत कार्य में लगे कश्मीरी लेबर के 18 वर्षीय युवक की कार्य के दौरान जनरेटर के करंट की जद में आने से दर्दनाक मौत हुई है। सलापड पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के कटड़ा  के जिला रियासी के पांच मजदूर गत 29 अप्रैल को ही सौल खड्ड में ठेकेदार द्वारा पेयजल लाइन के मुरम्मत कार्य हेतु लगे थे।30 अप्रैल को सुबह 9 बजे जब लेबर पाईप लाइन मुरम्मत के कार्य हेतु काम पर लगी तो 18 वर्षीय युवक लाल सिंह पुत्र शेर सिंह द्वारा कार्य स्थल से 100 मीटर दूर पर रखा जनरेटर जैसे ही स्टार्ट किया गया तो वो जनरेटर से लगी नंगी करंट की तार की चपेट में आ गया।जनरेटर एकाएक  बंद होने के बाद पाईपलाइन मुरम्मत कार्य मे लगे चार अन्य मजदूरों ने जब जनरेटर में पास आकर देखा तो लाल सिंह अधजली हालात में जनरेटर के पास तड़प रहा था।दुर्गम क्षेत्र व मोबाइल सिग्नल न होने की सूरत में चारों कश्मीरियों ने युवक को तीन किलोमीटर तक खड्ड के रास्ते सड़क तक पहुंचाया लेकिन तबतक युवक ने रास्ते मे ही दम तोड़ चुका था।गौरतलब रहे के पाईप लाइन मुरम्मत कार्य मे अभी लेबर द्वारा एक दिन पूर्व ही कार्य शुरू किया था कि दूसरे दिन ही 18 वर्षीय युवक दुर्घटना का शिकार हो गया।सलापड पुलिस को सूचना प्राप्त होते ही चौकी प्रभारी राजेंद्र ठाकुर ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल का मौका करते हुए जनरेटर व शव को कब्जे में लेकर मुरम्मत कार्य में लगे चारों लेबर के सदस्यों बयान कलमबद्ध करते हुए शव का पोस्टमॉर्टेम सुंदरनगर हॉस्पिटल में करवाने के उपरांत शव अन्य कश्मीरी लेबर के सपुर्द कर दिया है। चौकी प्रभारी डैहर राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने ठेकेदार के विरुद्ध लापरवाही का मुकदमा दर्ज करते हुए जनरेटर को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी सुंदरनगर ने मामले की पुष्टि की है।



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.