सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट युवा कांग्रेस ने ब्लॉक अध्यक्ष अखिल गुप्ता की अगवाई में बढ़ती महंगाई के खिलाफ सरकाघाट में प्रदर्शन किया और एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा. इस मौके पर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की गई.
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष अखिल ने कहा कि रसोई गैस सिलेंडर की कीमत पिछले कुछ महीनों से लगातार बढ़ रही है और ऐसा ही हालात तेल और खाद्य पदार्थों के भी हैं. जिससे आम जनमानस का गुजारा करना दिन प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है.
'महंगाई को कम करने के लिए कदम उठाने चाहिए'
सरकार को इस महंगाई को कम करने के लिए कदम उठाने चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि एक साल से कोरोना ने आम आदमी व व्यापारी वर्ग की कमर तोड़ रखी है जहां एक तरफ आम आदमी को अपना घर चलना मुश्किल हो रहा है. वहीं, आए दिन आम जरूरत के सामानों के मूल्य बढ़ने से उनकी परेशानी और बढ़ रही है.
'महंगाई की मार से जनता परेशान है'
उन्होंने सरकार को जल्द ही इस विषय पर कदम उठाने की मांग की है. इस मौके पर विजय ठाकुर, विरेंद्र शर्मा, लक्की, मनोज, शिवम, साहिल, रजत, अभिषेक, प्रिंस, बबलू आदि उपस्थित रहे. बता दें कि देश और प्रदेश में महंगाई की मार से जनता परेशान है.
ऐसे में विपक्ष दलों के द्वारा सरकार को घेरने का काम शुरू कर दिया है. विभिन्न दलों के द्वारा रोजाना धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं, ताकि सरकार से महंगाई पर काबू करने का दबाव बनाया जा सके.
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश को केंद्र की बड़ी सौगात, रेल मंत्री ने कही ये बड़ी बात