ETV Bharat / state

कोरोना का खौफ! सेना में भर्ती के लिए 30 मई को होने वाली लिखित परीक्षा स्थगित - हिमाचल कृषि विश्वविद्यालय

30 मई, 2021 को पड्डल मैदान, मंडी में आयोजित की जानी वाली लिखित परीक्षा कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते स्थगित कर दी गई है. सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक कर्नल एम राजाराजन ने कहा कि लिखित परीक्षा की अगली तिथि समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित कर दी जाएगी.

Written exam for recruitment in army postponed.
30 मई को होने वाली लिखित परीक्षा स्थगित
author img

By

Published : May 5, 2021, 6:31 PM IST

मंडी: सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक कर्नल एम राजाराजन ने कहा कि सेना में भर्ती के लिए 30 मई, 2021 को पड्डल मैदान, मंडी में आयोजित की जानी वाली लिखित परीक्षा कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते स्थगित कर दी गई है. उन्होंने बताया कि मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति के युवाओं के लिए पहली से 12 मार्च, 2021 तक सीएच सरवन कुमार हिमाचल कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर में विभिन्न वर्गों के लिए खुली भर्ती का आयोजन किया गया था. उसमें उत्तीर्ण युवाओं की 30 मई को लिखित परीक्षा आयोजित होने वाली थी.

89 उम्मीदवार अभी तक नहीं जमा करा पाए हैं दस्तावेज

उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा की अगली तिथि के बारे में समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा. भर्ती निदेशक ने बताया कि रीमेडिकल में उत्तीर्ण हुए 89 उम्मीदवार अभी तक मूल दस्तावेज भर्ती कार्यालय में जमा नहीं करा पाए हैं. उन सभी उम्मीदवारों की सूची भर्ती कार्यालय मंडी के नोटिस बोर्ड में लगा दी गई है.

ये भी पढ़ें: CRI कसौली में तैयार एंटी कोविड सीरम का पहला ट्रायल पास, अब जानवरों पर होगा परीक्षण

1 से 3 जून तक मूल दस्तावेज जमा करा सकते हैं उम्मीदवार

उन्होंने बताया कि 5 मई से कोविड संक्रमण के कारण इन उम्मीदवारों के मूल दस्तावेजों को जमा करने की प्रक्रिया भी कुछ दिनों के लिए बंद कर दी गई है. अब यह कार्य 1 जून से 3 जून, 2021 तक पूरा किया जाएगा. उन्होंने संबंधित उम्मीदवारों से निर्धारित तिथि को मूल दस्तावेज के साथ रिपोर्ट करें और अपना एडमिट कार्ड प्राप्त करें.

ये भी पढ़ें: लापता शिक्षक का नहीं लगा कोई सुराग, डीजीपी संजय कुंडू के हाथ में दी गई 'कमान'

मंडी: सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक कर्नल एम राजाराजन ने कहा कि सेना में भर्ती के लिए 30 मई, 2021 को पड्डल मैदान, मंडी में आयोजित की जानी वाली लिखित परीक्षा कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते स्थगित कर दी गई है. उन्होंने बताया कि मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति के युवाओं के लिए पहली से 12 मार्च, 2021 तक सीएच सरवन कुमार हिमाचल कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर में विभिन्न वर्गों के लिए खुली भर्ती का आयोजन किया गया था. उसमें उत्तीर्ण युवाओं की 30 मई को लिखित परीक्षा आयोजित होने वाली थी.

89 उम्मीदवार अभी तक नहीं जमा करा पाए हैं दस्तावेज

उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा की अगली तिथि के बारे में समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा. भर्ती निदेशक ने बताया कि रीमेडिकल में उत्तीर्ण हुए 89 उम्मीदवार अभी तक मूल दस्तावेज भर्ती कार्यालय में जमा नहीं करा पाए हैं. उन सभी उम्मीदवारों की सूची भर्ती कार्यालय मंडी के नोटिस बोर्ड में लगा दी गई है.

ये भी पढ़ें: CRI कसौली में तैयार एंटी कोविड सीरम का पहला ट्रायल पास, अब जानवरों पर होगा परीक्षण

1 से 3 जून तक मूल दस्तावेज जमा करा सकते हैं उम्मीदवार

उन्होंने बताया कि 5 मई से कोविड संक्रमण के कारण इन उम्मीदवारों के मूल दस्तावेजों को जमा करने की प्रक्रिया भी कुछ दिनों के लिए बंद कर दी गई है. अब यह कार्य 1 जून से 3 जून, 2021 तक पूरा किया जाएगा. उन्होंने संबंधित उम्मीदवारों से निर्धारित तिथि को मूल दस्तावेज के साथ रिपोर्ट करें और अपना एडमिट कार्ड प्राप्त करें.

ये भी पढ़ें: लापता शिक्षक का नहीं लगा कोई सुराग, डीजीपी संजय कुंडू के हाथ में दी गई 'कमान'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.