धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर बस स्टैंड में दो दिनों से घर वापसी का इंतजार कर रहे जम्मू कश्मीर के मजदूरों को प्रशासन की ओर से हरी झंडी नहीं मिल पाई है. इन मजदूरों को कर्फ्यू पास मिल चुके हैं, लेकिन अभी तक इन प्रवासी मजदूरों को घर नहीं भेजा जा रहा है. प्रशासन ने इन मजदूरों को लखनपुर टोल बेरियर तक के लिए कर्फ्यू पास दिए हैं, लेकिन ज्यादा भीड़ होने के कारण जम्मू कश्मीर सरकार की ओर से मजदूरों को आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई है.
जम्मू कश्मीर सरकार की ओर से आगे जाने की अनुमति न मिलने तक इन मजदूरों को हिमाचल से रवाना करने की अनुमति नहीं दी जा सकती. प्रशासन ने अभी तक 180 मजदूरों और 63 लोगों को बुधवार को जम्मू के लखनपुर बॉर्डर तक भेजा है.
वहीं, मजदूरों का कहना है कि उन्होनें अपने अपने क्वाटर छोड़ दिए है और वह पूरा सामान भी साथ ले आए हैं इस कारण वह पिछले दो दिनों से खुले में रहने को मजबूर हैं. उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग उठाई है की उन्हें तुरंत घर भेजने का प्रबंध किया जाए. उन्होंने कहा कि आजकल रमजान का महीना चल रहा है और उन्होंने रोजे रखे हुए हैं, जिस कारण वह भूखे प्यासे हैं.