मंडी: सुंदरनगर में 37वें शारदीय दुर्गा पूजा उत्सव पर महिलाओं द्वारा 108 दीप प्रजलित कर संधि पूजा की गई. शारदीय दुर्गा समिति द्वारा आयोजित उत्सव में मंदिर के पुजारी ने माता दुर्गा की विधि पूर्वक संधि पूदा सम्पन्न की.
इस दौरान विशेष रूप से 108 दीप प्रज्वलित कर 108 पुष्प अर्पित किए गए. मंदिर मां दुर्गा के जयकारों से गूंज रहा था. इसके बाद स्थानीय कलाकारों ने संर्कीतन कार्यक्रम पेश किया.
बता दें कि बंगाली पद्धति पर पारंपरिक रूप से आयोजित जिले की एकमात्र शारदीय दुर्गा पूजा 37 सालों से की जा रही है
ये भी पढ़ें: राजधानी में दशहरा पर्व की तैयारियां पूरी, उत्सव के लिए HRTC की ओर से किए गए हैं खास इंतजाम
दुर्गा कमेटी की प्रधान और उप प्रधान ने कहा कि माता के दरबार में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शीष नवाया और मां के जयकारे लगाए.