मंडी: द्रंग दौरे के दौरान ग्राम पंचायत टांडू के पाखरी गांव की एक लाचार मां ने बीच सड़क पर खड़े होकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के काफिले को रोक दिया. जैसे ही काफिला रूका तो लाचार मां मुख्यमंत्री के पास गई और अपने बेटे की बीमारी की बात कहकर घर चलकर सारी स्थिति देखने की गुहार लगाई.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी समझ गए कि जब महिला बीच सड़क पर खड़ी होकर काफिला रोक रही है तो मामला कुछ गंभीर है. मुख्यमंत्री अपनी गाड़ी से उतरे और महिला के घर चल दिए. यहां महिला ने पिछले 21 वर्षों से बिस्तर पर पड़े अपने बेटे की स्थिति दिखाई और मदद की गुहार लगाई.
इस सारे घटनाक्रम की जानकारी खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भटोग में आयोजित जनसभा के दौरान दी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि महिला को एक लाख की आर्थिक मदद देने के साथ उसके बीमार बेटे को सहारा योजना में शामिल करने के आदेश डीसी मंडी को दे दिए गए हैं. सरकार की यह योजना ऐसे ही लोगों के लिए चलाई जा रही है. इसमें उक्त व्यक्ति के तीमारदार को हर महीने सरकार की तरफ से तीन हजार की आर्थिक मदद मिलती है.
ये भी पढ़ें- Batseri Landslide: CM जयराम और जेपी नड्डा समेत इन्होंने जताया दुख