ETV Bharat / state

पंडोह और लारजी डैम से छोड़ा गया पानी, प्रशासन ने जारी किया Alert - मंडी के पंडोह और लारजी डैम से पानी छोड़ा गया

मंडी जिले में पहाड़ों पर बर्फ पिघलने से पंडोह और लारजी डैम का जलस्तर बढ़ गया है. जिसकी वजह से दोनों डैम से पानी छोड़ा गया है. डैम से पानी छोड़ने को लेकर प्रशासन ने ब्यास नदी किनारे बसे गांव और शहरों में अलर्ट जारी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 25, 2023, 4:02 PM IST

पंडोह और लारजी डैम से छोड़ा गया पानी

मंडी: जिले के पंडोह और लारजी डैम से पानी छोड़ा गया है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. जिला प्रशासन ने लोगों से ब्यास नदी के किनारे न जाने की अपील की है. एडीएम मंडी अश्वनी कुमार ने बताया पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार साफ बना हुआ था और इस कारण पहाड़ों पर गिरी बर्फ काफी तेजी से पिघली है. यह सारा पानी ब्यास नदी में आ रहा है. ब्यास नदी पर पंडोह और लारजी में दो बांध बनाए गए हैं, जिनके जलस्तर में इजाफा हो गया है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए पंडोह और लारजी डैम से पानी छोड़ा गया है.

एडीएम मंडी अश्वनी कुमार ने कहा डैम से पानी छोड़ने की वजह से ब्यास नदी किनारे जो भी शहर या गांव आते हैं, वहां पर अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से नदी से दूर रहने की अपील की गई है. जब भी पंडोह और लारजी डैम से पानी छोड़ा जाता है तो, प्रबंधन की ओर से हूटर बजाकर स्थानीय लोगों और पर्यटकों को अलर्ट किया जाता है. वहीं, पंडोह और लारजी डैम प्रबंधन की तरफ से एक अलर्ट व्हीकल भी नदी किनारे से होकर गुजरने वाले हाईवे पर दौड़ाया जा रहा है. इस वाहन के माध्यम से लोगों को चेतावनी जारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: शिमला में भारी बारिश और ओलावृष्टि, शाम 5 बजे तक 6 जिलों के लिए अलर्ट

बता दें कि इन दिनों टूरिस्ट सीजन चल रहा है. बहुत से पर्यटक मनाली की तरफ घूमने के लिए जा रहे हैं. वहीं, यहां आने वाले बहुत से पर्यटक ब्यास नदी किनारे चले जाते हैं, जिससे हादसे का शिकार हो जाते हैं. ऐसे लोगों से प्रशासन ने किसी भी तरह का जोखिम न उठाने की अपील की है. एडीएम मंडी अश्वनी कुमार ने बताया नदी तक जाने वाले रास्तों पर साइन बोर्ड लगा दिए गए हैं. साथ ही संबंधित थाना क्षेत्रों की पुलिस को भी समय-समय पर पेट्रोलिंग करने के लिए कहा गया है.

पंडोह और लारजी डैम से छोड़ा गया पानी

मंडी: जिले के पंडोह और लारजी डैम से पानी छोड़ा गया है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. जिला प्रशासन ने लोगों से ब्यास नदी के किनारे न जाने की अपील की है. एडीएम मंडी अश्वनी कुमार ने बताया पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार साफ बना हुआ था और इस कारण पहाड़ों पर गिरी बर्फ काफी तेजी से पिघली है. यह सारा पानी ब्यास नदी में आ रहा है. ब्यास नदी पर पंडोह और लारजी में दो बांध बनाए गए हैं, जिनके जलस्तर में इजाफा हो गया है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए पंडोह और लारजी डैम से पानी छोड़ा गया है.

एडीएम मंडी अश्वनी कुमार ने कहा डैम से पानी छोड़ने की वजह से ब्यास नदी किनारे जो भी शहर या गांव आते हैं, वहां पर अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से नदी से दूर रहने की अपील की गई है. जब भी पंडोह और लारजी डैम से पानी छोड़ा जाता है तो, प्रबंधन की ओर से हूटर बजाकर स्थानीय लोगों और पर्यटकों को अलर्ट किया जाता है. वहीं, पंडोह और लारजी डैम प्रबंधन की तरफ से एक अलर्ट व्हीकल भी नदी किनारे से होकर गुजरने वाले हाईवे पर दौड़ाया जा रहा है. इस वाहन के माध्यम से लोगों को चेतावनी जारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: शिमला में भारी बारिश और ओलावृष्टि, शाम 5 बजे तक 6 जिलों के लिए अलर्ट

बता दें कि इन दिनों टूरिस्ट सीजन चल रहा है. बहुत से पर्यटक मनाली की तरफ घूमने के लिए जा रहे हैं. वहीं, यहां आने वाले बहुत से पर्यटक ब्यास नदी किनारे चले जाते हैं, जिससे हादसे का शिकार हो जाते हैं. ऐसे लोगों से प्रशासन ने किसी भी तरह का जोखिम न उठाने की अपील की है. एडीएम मंडी अश्वनी कुमार ने बताया नदी तक जाने वाले रास्तों पर साइन बोर्ड लगा दिए गए हैं. साथ ही संबंधित थाना क्षेत्रों की पुलिस को भी समय-समय पर पेट्रोलिंग करने के लिए कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.