करसोग: हिमाचल में करसोग के तहत खीव पंचायत में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लोगों ने विभिन्न विभागों से संबंधित 30 शिकायतें प्रशासन के ध्यान में लाई. जिनसे अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया. वहीं बजट से संबंधित शिकायत को सरकार को भेजा जाएगा. (Program towards administration village in Karsog)
इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में जमीन संबंधी 25 मामलों के इंतकाल व विभिन्न प्रकार के 10 प्रमाण-पत्र भी बनाए गए. एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि करसोग की ग्राम पंचायत खील (धरमौड) में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने विभिन्न विभागों से संबंधित 30 शिकायतें व मांगें रखी. उन्होंने कहा कि इसमें अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया और शेष मांगों व शिकायतों को संबंधित विभागों को समाधान के लिए भेजा गया है. (Water and road problems in Karsog)
इसके अतिरिक्त बजट से संबंधित मांगों को सरकार को भेजा जाएगा. सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं व शिकायतों का घर -द्वार में ही समाधान करने के उद्देश्य से सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि लोगों की अधिकतर समस्याएं सड़क और पानी को लेकर थी, जिनका संबंधित विभागों ने मौके पर ही समाधान किया है.
उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है ,ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न उठानी पड़े. उन्होंने कहा कि विकास खंड कार्यालय चुराग के तहत खील धरमौड़ में आयोजित सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के अन्तर्गत क्षेत्र की आधा दर्जन से अधिक पंचायतों के लोगों की विभिन्न विभागों से जुड़ी हुई समस्याओं व शिकायतों का निवारण किया गया. विकास खंड कार्यालय चुराग के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम चुराग, मनोला नरास, बेलरधार, खील, बगशाड, सोरसन, बलिंडी कांडी-सपनोट के लोगों ने हिस्सा लिया.