मंडी: पूर्ण राजत्व दिवस की 50वीं वर्षगांठ पर मेरा हिमाचल थीम पर पूरे प्रदेश सहित मंडी में भी वॉल पेंटिंग और राइटिंग की जा रही है. जिला के प्रमुख स्थलों में स्थानीय कलाकारों द्वारा विक्टोरिया पुल, बस स्टैंड, पुलिस लाइन, गर्ल्स स्कूल, इंदिरा मार्केट की दीवारों पर संस्कृति, पर्यटन, विकास को दर्शाती हुई पेटिंग बनाई जा रही है.
उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि पूर्ण राजत्व दिवस के 50 वर्ष पूरा होने पर स्थानीय कलाकारों द्वारा जिला में पेंटिंग और वॉल राइटिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि मंडी जिला में 100 के लगभग पेंटिंग्स इन कलाकारों द्वारा की जाएगी. जिसमें मंडी की संस्कृति पर्यटन और विकास को दर्शाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि स्थानीय कलाकारों द्वारा पिछले 1 महीने से पेंटिंग और वॉल राइटिंग की जा रही है. बता दें कि 25 जनवरी 1971 को हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था. हिमाचल प्रदेश पूर्व राजत्व दिवस की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरे प्रदेश भर में कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि पूर्ण राजस्व दिवस के इस समारोह को खास बनाया जा सके.