धर्मपुर/मंडीः धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र की 54 पंचायतों को आज पंचायत के मुखिया मिल गये हैं. सुबह काफी फास्ट वोटिंग हुई और दोपहर को धीमी पड़ गई. फिर वोटिंग ने रफ्तार पकड़ी और 68 प्रतिशत पर जाकर रूक गई. लोगों की ज्यादा रूची चुनाव में देखने को नहीं मिली. लोग आते रहे वोट डालने के बाद अपने अपने घरों को निकलते रहे. ज्यादा चहल पहल पोलिंग स्टेशनों में देखने को नहीं मिली.
बंसतपुर पंचायत में हुई सबसे कम वोटिंग
धर्मपुर में सबसे कम वोटिंग 51 प्रतिशत बंसतपुर पंचायत में हुई और सबसे ज्यादा 81 प्रतिशत तनेहड़ पंचायत में हुई. उसके बाद तन्यार में 80 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं धर्मपुर की टौरजाजर पंचायत पहले से ही सुर्खियों में रही क्योंकि यहां 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं और यहां अगर वोट पड़ने की बात करें तो 988 वोट पड़े हैं और इसमें कौन प्रत्याशी बाजी मारता है यह देखने वाली बात होगी.
रोचक रहेगा 7 का आंकड़ा
वहीं सरी पंचायत में 7 तारीख को 7वां प्रधान 7 प्रत्याशियों में से कौन बनता है यह देखना रोचक रहेगा. धर्मपुर की 54 पंचायतों को आज उनके मुखिया मिल ही गये और अब पंचायत में विकास कार्य भी युद्ध स्तर पर शुरू हो जायेगें.
बीडीओ धर्मपुर ने दी जानकारी
बीडीओ धर्मपुर करतार चंद ने बताया कि धर्मपुर ब्लॉक की 54 पंचायतों में कुल 68 प्रतिशत पोलिंग हुई है और तीन कोविड मरीजों ने भी वोट डाले. जिसमें दो सरी पंचायत व एक सकलाना पंचायत से है. वोटिंग शांतीपूर्वक तरीके से सम्पन्न हुई
ये भी पढ़ें- किन्नौर का एक ऐसा गांव जो हारकर फिर पहाड़ सा उठ खड़ा हुआ