सुंदरनगर/मंडी: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में हुए मनोहर हत्याकांड मामले में विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रदेश तल्ख हो गई है. विश्व हिंदू परिषद ने मामले की जांच फास्ट ट्रैक कोर्ट और NIA से करवाने की मांग की है. शुक्रवार को मंडी में मीडिया से बातचीत करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा ने कहा कि चंबा में दलित हिंदू युवक की हत्या कर उसके शरीर के 8 टुकड़े करना देवभूमि हिमाचल को शर्मसार करना है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा 97 प्रतिशत हिंदू विचारधारा को हराने का बयान दिया गया था. इसके उपरांत इस तरह के लोगों के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं.
लेखराज राणा ने हिमाचल सरकार से आग्रह किया है मनोहर हत्याकांड मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर अपराधियों को मृत्युदंड दिलवाया जाए. उन्होंने कहा कि न्याय में देरी होने से अपराधियों के बच निकलने को संभावना अधिक रहती है. जिन आरोपियों द्वारा मनोहर की हत्या की गई है उन लोगों के जम्मू कश्मीर सहित देश में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों लोगों के साथ साठ-गांठ है. लेखराज राणा ने कहा कि अगर चंबा प्रशासन इस मामले को लेकर पहले सतर्क होता तो इस तरह की वारदात सामने नहीं आती. उन्होंने कहा कि और जल्द ही इस मामले को लेकर उचित बारे कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेशभर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे.
बता दें कि नाराज लोगों ने बीते कल यानि गुरुवार को ढाई घंटे तक किहार पुलिस थाने का घेराव किया और बाजार को बंद रखा. उसके बाद में गुस्साए लोगों ने आरोपी के दो घरों में आग लगा दी. स्थानीय लोग आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग पर अड़ गए हैं.