ETV Bharat / state

शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालें युवाओं का वीडियो वायरल, एसपी ने दिए जांच के आदेश

मंडी जिला में शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग मचाने वाले कुछ युवाओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो गत रात्रि मंडी शहर के महामृत्युंजय चौक का बताया जा रहा है. जिसको लेकर एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि हुड़दंग मचाने वाले युवाओं पर कानूनी कार्रवाई (legal actions) की जाएगी.

photo
फोटो
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 4:38 PM IST

मंडी: मंडी जिला में शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग मचाने वाले कुछ युवाओं का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो गत रात्रि मंडी शहर के महामृत्युंजय चौक का बताया जा रहा है. वीडियो में 4 युवा आधी रात को चौक पर शराब के नशे में चूर होकर, गाड़ी में जोर जोर से गाने बजाकर जमकर हुड़दंग मचा रहे हैं.

एसपी मंडी ने दिए जांच के आदेश

शहर में हुई इस घटना पर स्थानीय लोगों ने रात्रि गश्त पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर भी सवाल उठाए हैं, जिसको लेकर एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने जांच के आदेश दिए हैं. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि वायरल वीडियो (Viral Video) की जांच की जाएगी और हुड़दंग मचाने वाले युवाओं पर कानूनी कार्रवाई (legal actions) की जाएगी.

लोगों एसपी की अपील

पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि वीडियो रात के समय का है और रात्रि गस्त में उस दौरान कौन से जवान वहां तैनात थे इसकी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि गश्त पर तैनात जवानों ने ड्यूटी में कोई कोताई बरती है तो उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि अगर कहीं इस प्रकार की घटना होती है तो लोग सीधे 112 नंबर पर फोन कर सकते हैं, ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके.

वीडियो

ये भी पढे़ं- थप्पड़ कांड: सीएम की सुरक्षा में बृजेश सूद फिर से तैनात, SP गौरव सिंह को लेकर अटकलें

मंडी: मंडी जिला में शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग मचाने वाले कुछ युवाओं का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो गत रात्रि मंडी शहर के महामृत्युंजय चौक का बताया जा रहा है. वीडियो में 4 युवा आधी रात को चौक पर शराब के नशे में चूर होकर, गाड़ी में जोर जोर से गाने बजाकर जमकर हुड़दंग मचा रहे हैं.

एसपी मंडी ने दिए जांच के आदेश

शहर में हुई इस घटना पर स्थानीय लोगों ने रात्रि गश्त पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर भी सवाल उठाए हैं, जिसको लेकर एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने जांच के आदेश दिए हैं. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि वायरल वीडियो (Viral Video) की जांच की जाएगी और हुड़दंग मचाने वाले युवाओं पर कानूनी कार्रवाई (legal actions) की जाएगी.

लोगों एसपी की अपील

पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि वीडियो रात के समय का है और रात्रि गस्त में उस दौरान कौन से जवान वहां तैनात थे इसकी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि गश्त पर तैनात जवानों ने ड्यूटी में कोई कोताई बरती है तो उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि अगर कहीं इस प्रकार की घटना होती है तो लोग सीधे 112 नंबर पर फोन कर सकते हैं, ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके.

वीडियो

ये भी पढे़ं- थप्पड़ कांड: सीएम की सुरक्षा में बृजेश सूद फिर से तैनात, SP गौरव सिंह को लेकर अटकलें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.