ETV Bharat / state

करसोग के सनोहल वार्ड को कनेरी महोग पंचायत में मिलाने का विरोध, ग्रामीणों का सरकार को अल्टीमेटम, लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी - करसोग के तहत कलाशन पंचायत के सनोहल वार्ड

मंडी जिले के करसोग के सनोहल वार्ड को कनेरी महोग पंचायत में मिलाने का विरोध शुरू हो गया है. इसी कड़ी में आज ग्रामीणों ने इसके विरोध में SDM को ज्ञापन सौंपा है. वहीं, लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है.

करसोग के सनोहल वार्ड को कनेरी महोग पंचायत में मिलाने का विरोध
करसोग के सनोहल वार्ड को कनेरी महोग पंचायत में मिलाने का विरोध
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 5:28 PM IST

करसोग: जिला मंडी में करसोग के तहत कलाशन पंचायत के सनोहल वार्ड को नव गठित पंचायत कनेरी महोग में शामिल किए जाने पर जनता भड़क गई हैं. सरकार के फैसले के विरोध में सनोहल वार्ड से एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह को ज्ञापन सौंपा. जिसमें सनोहल वार्ड को फिर से कलाशन पंचायत में मिलाए जाने की मांग की है. ग्रामीणों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा.

वर्ष 2021 में बनाई गई थी नई पंचायत: प्रदेश सरकार ने उपमंडल के अंतर्गत कलाशन पंचायत से अलग कर नई पंचायत कनेरी महोग का गठन किया था. जिसमें कलाशन पंचायत के तहत पड़ने वाले सनोहल वार्ड को नव गठित पंचायत में मिलाया गया था. लोगों का कहना है कि सनोहल वार्ड से कनेरी महोग पंचायत का मुख्यालय करीब 3 किलोमीटर दूर पड़ता है, वहीं कलाशन पंचायत मुख्यालय मात्र 10 मीटर की दूरी पर हैं. ऐसे में सरकार के इस निर्णय से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का ये भी आरोप है कि नव गठित पंचायत कनेरी महोग में पहले ही पंचायत भवन निर्माण को लेकर विवाद चल रहा हैं, जिस कारण विकास कार्यों पर भी असर पड़ रहा है. ऐसे में सनोहल वार्ड की जनता कनेरी महोग पंचायत में नहीं रहना चाहती है.

लोकसभा चुनाव का किया जाएगा बहिष्कार: वार्ड सदस्य सुषमा का कहना है कि सरकार ने लोगों की सहमति के बिना ही कलाशन पंचायत के तहत पड़ने वाले सनोहल वार्ड को नव गठित कनेरी महोग पंचायत में शामिल किया है. जिसका जनता लगातार विरोध कर रही है. ऐसे में जनता सरकार से वार्ड को फिर से कलाशन पंचायत में मिलाए जाने की मांग कर रही है. इसके बाद भी लोगों की मांग पूरी नहीं होती है तो जनता आने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेगी.

वहीं, एसडीएम करसोग ओमकांत ठाकुर का कहना है कि सनोहल वार्ड की जनता ने मुख्यमत्री व पंचायतीराज मंत्री को वार्ड को फिर से कलाशन पंचायत में मिलाए जाने को लेकर ज्ञापन दिया है। जिसे तुरंत प्रभाव से डीसी को भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Baljeet Kaur Alive : मृत समझी जा रही भारतीय महिला पर्वतारोही बलजीत कौर माउंट अन्नपूर्णा में मिली जिंदा

करसोग: जिला मंडी में करसोग के तहत कलाशन पंचायत के सनोहल वार्ड को नव गठित पंचायत कनेरी महोग में शामिल किए जाने पर जनता भड़क गई हैं. सरकार के फैसले के विरोध में सनोहल वार्ड से एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह को ज्ञापन सौंपा. जिसमें सनोहल वार्ड को फिर से कलाशन पंचायत में मिलाए जाने की मांग की है. ग्रामीणों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा.

वर्ष 2021 में बनाई गई थी नई पंचायत: प्रदेश सरकार ने उपमंडल के अंतर्गत कलाशन पंचायत से अलग कर नई पंचायत कनेरी महोग का गठन किया था. जिसमें कलाशन पंचायत के तहत पड़ने वाले सनोहल वार्ड को नव गठित पंचायत में मिलाया गया था. लोगों का कहना है कि सनोहल वार्ड से कनेरी महोग पंचायत का मुख्यालय करीब 3 किलोमीटर दूर पड़ता है, वहीं कलाशन पंचायत मुख्यालय मात्र 10 मीटर की दूरी पर हैं. ऐसे में सरकार के इस निर्णय से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का ये भी आरोप है कि नव गठित पंचायत कनेरी महोग में पहले ही पंचायत भवन निर्माण को लेकर विवाद चल रहा हैं, जिस कारण विकास कार्यों पर भी असर पड़ रहा है. ऐसे में सनोहल वार्ड की जनता कनेरी महोग पंचायत में नहीं रहना चाहती है.

लोकसभा चुनाव का किया जाएगा बहिष्कार: वार्ड सदस्य सुषमा का कहना है कि सरकार ने लोगों की सहमति के बिना ही कलाशन पंचायत के तहत पड़ने वाले सनोहल वार्ड को नव गठित कनेरी महोग पंचायत में शामिल किया है. जिसका जनता लगातार विरोध कर रही है. ऐसे में जनता सरकार से वार्ड को फिर से कलाशन पंचायत में मिलाए जाने की मांग कर रही है. इसके बाद भी लोगों की मांग पूरी नहीं होती है तो जनता आने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेगी.

वहीं, एसडीएम करसोग ओमकांत ठाकुर का कहना है कि सनोहल वार्ड की जनता ने मुख्यमत्री व पंचायतीराज मंत्री को वार्ड को फिर से कलाशन पंचायत में मिलाए जाने को लेकर ज्ञापन दिया है। जिसे तुरंत प्रभाव से डीसी को भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Baljeet Kaur Alive : मृत समझी जा रही भारतीय महिला पर्वतारोही बलजीत कौर माउंट अन्नपूर्णा में मिली जिंदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.