ETV Bharat / state

धान की खेती के लिए नहीं मिल रहा पानी, लोगों ने सहायक अभियन्ता धर्मपुर से की मुलाकात

author img

By

Published : Jul 1, 2020, 9:28 PM IST

धान की खेती करने में आ रही पानी की समस्या को लेकर उपमंडल धर्मपुर की पंचायत के कलस्वाई बाहल गांव के लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल ने जलशक्ति विभाग धर्मपुर के सहायक अभियंता से मुलाकात की. इस पर सहायक अभियंता ने मौके पर ही आदेश जारी करते हुए ग्रामीणों को सिंचाई के लिए पानी की कमी न होने का आश्वासन दिया.

सहायक अभियंता दीक्षांत शर्मा
सहायक अभियंता दीक्षांत शर्मा

धर्मपुर/मंडी: उपमंडल धर्मपुर की पंचायत के कलस्वाई बाहल गांव के लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल ने जलशक्ति विभाग धर्मपुर के सहायक अभियंता से उनके कार्यलय में मुलाकात की. इस दौरान सहायक अभियंता से मांग उठाई कि उनके खेतों को पानी दिया जाए जिससे वह धान की खेती शुरू कर सकें.

ग्रामीणों के इस प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि वर्षा न होने के कारण किसानों को अब सिंचाई योजना पर निर्भर होना पड़ रहा है. इसलिए ग्रामीणों की मांग है कि तुंरत उन्हें सिंचाई योजना की सप्लाई दी जाये, जिससे वह अपने काम को समय रहते निपटा सकें. ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने पहले भी इस बारे में मांग उठाई थी, लेकिन उन्हें पानी की सप्लाई नहीं मिली है. जिसके कारण उन्हें विभाग के कार्यलय तक आना पड़ा है.

सहायक अभियंता दीक्षांत शर्मा ने दिया ग्रामीणों को आश्वासन

वहीं, जलशक्ति विभाग उपमंडल धर्मपुर के सहायक अभियंता दीक्षांत शर्मा ने कहा कि यह मामला उनके ध्यान में पहली बार ही आया है और किसानों को वीरवार को पानी की सप्लाई पहुंचा दी जाएगी. प्रतिनिधि मंडल ने प्रतिनिधिमंडल के समक्ष ही कर्मचारियों को आदेश जारी किए कि गुरुवार को किसानों को पानी की सप्लाई देना सुनिश्चित करें, जिससे किसान अपनी धान की पनीरी को लगा सके.

सहायक अभियंता दीक्षांत शर्मा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जब भी किसानों को खेतों के लिए पानी की जरूरत पड़ेगी, वह अपनी डिमांड दर्ज करवाकर पानी की सप्लाई ले सकते हैं. प्रतिनिधि मंडल में मीना देवी, वंदना, अर्चना, अनिता, वीना, रोशनी वर्मा, हिमा देवी, सुनीता, नीलमा, मीना व पवना देवी शामिल रहीं.

पढ़ें: गुरुवार को मंडी-कुल्लू जिला के प्रवास पर रहेंगे CM जयराम, अटल टनल का करेंगे दौरा

धर्मपुर/मंडी: उपमंडल धर्मपुर की पंचायत के कलस्वाई बाहल गांव के लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल ने जलशक्ति विभाग धर्मपुर के सहायक अभियंता से उनके कार्यलय में मुलाकात की. इस दौरान सहायक अभियंता से मांग उठाई कि उनके खेतों को पानी दिया जाए जिससे वह धान की खेती शुरू कर सकें.

ग्रामीणों के इस प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि वर्षा न होने के कारण किसानों को अब सिंचाई योजना पर निर्भर होना पड़ रहा है. इसलिए ग्रामीणों की मांग है कि तुंरत उन्हें सिंचाई योजना की सप्लाई दी जाये, जिससे वह अपने काम को समय रहते निपटा सकें. ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने पहले भी इस बारे में मांग उठाई थी, लेकिन उन्हें पानी की सप्लाई नहीं मिली है. जिसके कारण उन्हें विभाग के कार्यलय तक आना पड़ा है.

सहायक अभियंता दीक्षांत शर्मा ने दिया ग्रामीणों को आश्वासन

वहीं, जलशक्ति विभाग उपमंडल धर्मपुर के सहायक अभियंता दीक्षांत शर्मा ने कहा कि यह मामला उनके ध्यान में पहली बार ही आया है और किसानों को वीरवार को पानी की सप्लाई पहुंचा दी जाएगी. प्रतिनिधि मंडल ने प्रतिनिधिमंडल के समक्ष ही कर्मचारियों को आदेश जारी किए कि गुरुवार को किसानों को पानी की सप्लाई देना सुनिश्चित करें, जिससे किसान अपनी धान की पनीरी को लगा सके.

सहायक अभियंता दीक्षांत शर्मा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जब भी किसानों को खेतों के लिए पानी की जरूरत पड़ेगी, वह अपनी डिमांड दर्ज करवाकर पानी की सप्लाई ले सकते हैं. प्रतिनिधि मंडल में मीना देवी, वंदना, अर्चना, अनिता, वीना, रोशनी वर्मा, हिमा देवी, सुनीता, नीलमा, मीना व पवना देवी शामिल रहीं.

पढ़ें: गुरुवार को मंडी-कुल्लू जिला के प्रवास पर रहेंगे CM जयराम, अटल टनल का करेंगे दौरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.