ETV Bharat / state

सड़क सुविधा से महरूम कटैहण निवासी, समस्या के समाधान के लिए विधायक से लगाई गुहार

स्थानीय लोगों को बरसात के मौसम में उफनती हुई मणी खड्ड पार करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है.

author img

By

Published : Sep 25, 2019, 7:01 PM IST

ग्रामीणों ने विधायक राकेश जम्वाल को सौंपा मांग पत्र

सुंदरनगर: डैहर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरोटी के गांव कटैहण के निवासियों ने बुधवार को खस्ताहाल सड़क को लेकर विधायक राकेश जंवाल को एक मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र के माध्यम से गांववासियों ने विधायक राकेश जंवाल को अपनी कई वर्षों से सड़क सुविधा से महरूम होने की समस्या से अवगत करवाया.

बता दें कि उपमंडल सुंदरनगर के डैहर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरोटी के गांव कटैहण के बाशिंदे इस आधुनिक युग में सड़क सुविधा से महरूम हैं. मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए स्थानीय लोगों को एक किलोमीटर तक का पैदल सफर तय करना पड़ता है.

वहीं, गांववासियों ने अपने खर्चे पर लगभग 15 वर्ष पहले सड़क मार्ग पर टायरिंग की थी. इस समस्या की कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग को भी शिकायत की गई है,लेकिन फिर भी समस्मौया का कोई समाधान नहीं हुआ. सड़क मार्ग की दयनीय स्थिति को लेकर गांव के बच्चों को बरोटी स्कूल जाने के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ता है.

विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि समस्या का हल प्रमुखता के तौर पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द इसे हल करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

सुंदरनगर: डैहर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरोटी के गांव कटैहण के निवासियों ने बुधवार को खस्ताहाल सड़क को लेकर विधायक राकेश जंवाल को एक मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र के माध्यम से गांववासियों ने विधायक राकेश जंवाल को अपनी कई वर्षों से सड़क सुविधा से महरूम होने की समस्या से अवगत करवाया.

बता दें कि उपमंडल सुंदरनगर के डैहर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरोटी के गांव कटैहण के बाशिंदे इस आधुनिक युग में सड़क सुविधा से महरूम हैं. मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए स्थानीय लोगों को एक किलोमीटर तक का पैदल सफर तय करना पड़ता है.

वहीं, गांववासियों ने अपने खर्चे पर लगभग 15 वर्ष पहले सड़क मार्ग पर टायरिंग की थी. इस समस्या की कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग को भी शिकायत की गई है,लेकिन फिर भी समस्मौया का कोई समाधान नहीं हुआ. सड़क मार्ग की दयनीय स्थिति को लेकर गांव के बच्चों को बरोटी स्कूल जाने के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ता है.

विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि समस्या का हल प्रमुखता के तौर पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द इसे हल करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

Intro:ग्रामीणों ने खस्ताहाल सड़क को लेकर विधायक राकेश जम्वाल को सौंपा मांग पत्रBody:सुंदरनगर : सुंदरनगर के डैहर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरोटी के गांव कटैहण के निवासियों ने बुधवार को खस्ताहाल सड़क को लेकर विधायक राकेश जंवाल को एक मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र के माध्यम से गांववासियों ने विधायक राकेश जंवाल को अपनी कई वर्षों से सड़क सुविधा से महरूम होने की समस्या से अवगत करवाया। विधायक राकेश जंवाल ने गांववासियों की समस्या को लेकर प्रमुखता के तौर पर हल करने को लेकर आश्वस्त किया।

क्या है मामला

उपमंडल सुंदरनगर के डैहर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरोटी के गांव कटैहण के बाशिंदे इस आधुनिक युग में सड़क सुविधा से महरूम हैं। गांव में रहने वाले बुजुर्गों व बच्चों को बीमार होने पर मरीज को बैड के ऊपर बैठाकर लगभग एक किलोमीटर पैदल चल पक्की सड़क तक पहुंंचाया जाता है। गांववासियों ने अपने खर्चे पर लगभग 15 वर्ष पहले किया था। इस सड़क मार्ग पर बरोटी स्कूल तक ही टायरिंग की गई थी और उससे आगे कटैहण गांव तक गड्ढों व बड़े-बड़े पथरों से भरी कच्ची सड़क है। कटैहण गांव से पीछे इस सड़क पर मणी खड्ड है जो बरसात के मौसम में पूरे ऊफान पर होती है। इस कारण स्थानीय लोगों को कई वर्षों से मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग को भी शिकायत की गई है,लेकिन मौके पर हालत दयनीय है। सड़क मार्ग की दयनीय स्थिति को लेकर गांव के बच्चों को बरोटी स्कूल जाने के लिए समस्या का सामना करना पड़ता है और जान जोखिम में डालकर बरसात के मौसम में उफनती हुई मणी खड्ड पार करनी पड़ती है।

जानकारी देते हुए कटैहण गांव निवासी रामलाल,मुंशी राम,सतबीर सिंह, निशा,विरेंद्र, हरीमन,श्याम, प्रभु आदि ने विधायक राकेश जंवाल से जल्द से जल्द सड़क मार्ग बनाने का आग्रह किया है।

विधायक राकेश जंवाल ने गांववासियों की समस्या को लेकर कहा कि सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के डैहर की ग्राम पंचायत बरोटी के गांव कटैहण के निवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सड़क की समस्या को लेकर एक मांग पत्र सौंपा है। उन्होंने कहा कि समस्या का हल प्रमुखता के तौर पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द इसे हल करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.