मंडी: सरदार वल्लभ भाई पटेल कलस्टर विश्वविद्यालय की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंडी इकाई लगातार संघर्षरत है. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा से मिलकर इस विषय मे उचित कदम उठाने का आग्रह किया.
विद्यार्थी परिषद ने क्लस्टर विश्वविद्यालय की कक्षाएं इसी सत्र से शुरू करने और अध्यापकों की स्थाई नियुक्ति करने की मांग की और कहा कि इस मुद्दे को विधानसभा में भी प्रमुखता से उठाया जाए ताकि इस विषय पर विद्यार्थियों के साथ राजनीतिक जुमलेबाजी कर रही जयराम सरकार की नाकामी को प्रदेश के सामने लाया जा सके.
विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि वह इस विषय को विधानसभा में जरूर उठाएंगे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंडी के सह संयोजक सुमित सकलानी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सत्ता में आते ही मंडी में सरदार वल्लभभाई पटेल क्लस्टर विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की थी, लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद सिर्फ क्लस्टर विश्वविद्यालय के कुलपति, सेक्रेटरी, रजिस्ट्रार, वित्तीय अधिकारी की ही नियुक्तियां कर पाई है.
कुलपति द्वारा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को बार-बार यह झूठा आश्वासन दिया जाता है कि इसी सत्र से कक्षाएं सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी. जबकि सत्र शुरू होने में सिर्फ 2 महीने ही बचे हैं, लेकिन अभी तक अध्यापक और अन्य कर्मचारी की नियुक्ति नहीं की गई है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश सरकार व क्लस्टर विश्वविद्यालय प्रशासन से यह मांग प्रमुखता से बार-बार उठाती रही है, लेकिन अभी तक भी सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन इस पर अपनी राय स्पष्ट रूप से नहीं दे रहें हैं. अगर विद्यार्थी परिषद की इस मांग को जल्द ही पूरा नहीं किया जाता है तो सरकार को जल्द ही विद्यार्थी परिषद के आंदोलन का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: बाइक सवार युवकों ने खेत में ले जाकर नाबालिग से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार