करसोग: प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार अपने स्तर पर पूरे प्रयास के रही है. विभिन्न विभागों के कर्मचारी भी जान जोखिम में डालकर कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में सरकार को आम लोगों से भी सहयोग की अपेक्षा है. वहीं, ग्राम पंचायत तत्तापानी के उपप्रधान बाबूराम शर्मा ने सरकार को सहयोग देने की पहल की है.
तत्तापानी के उपप्रधान बाबूराम शर्मा ने अपना दो महीने का मानदेय सीएम रिलीफ फंड में देने की घोषणा की है. ऐसे में बाबूराम शर्मा पंचायतीराज संस्था में चुने पहले ऐसे जनप्रतिनिधि हैं, जिन्होंने स्वेच्छा से दो महीने का मानदेय सीएम रिलीफ फंड को देने का निर्णय लिया है. वहीं, सीएम की अपील पर विधायकों ने भी अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है.
पंचायतीराज संस्था में 452 जनप्रतिनिधि:
साल 2016 में पंचायतीराज संस्था के लिए हुए चुनाव के आंकड़े के मुताबिक करसोग की 54 पंचायतों में कुल 452 जनप्रतिनिधि है. इसमें 54 प्रधान सहित 54 उपप्रधान, 24 बीडीसी, 4 जिला परिषद और 316 वार्ड सदस्य है.
उपप्रधान बाबूराम राम शर्मा का कहना है कि कोरोना वायरस से निपटने में सरकार काफी पैसा खर्च कर रही है. ऐसे में इस मुश्किल घड़ी में मुख्यमंत्री राहत कोष में दो महीने का मानदेय देने की घोषणा की है ताकि हम सब भी कोरोना वायरस से निपटने में अपना योगदान दे सकें.
ये भी पढ़ें: नियम तोड़ने वालों पर पुलिस सख्त, बिना वजह घूमने पर 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज