धर्मपुर/मंडी: बहरी मढ़ी ध्वाली उठाउ सिंचाई योजना की राइजिंग मेन पाइप रथौन में फटने से दो महिलाएं घायल हो गई. दोनों को तत्काल सेवा 108 के माध्यम से धर्मपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार भरौरी पंचायत के कोट गांव की दो महिलाएं विमला देवी और सुनीता देवी खेतों से काम करके वापिस घर जा रही थी. तभी रथौन के पास धर्मपुर भरौरी कोट बहरी सड़क पर 32 इंच की पाइप लाइन फट गई. इसके चलते पानी के फव्वारे 25 से 30 फुट ऊपर उठने लगे. वहीं, फव्वारों के साथ मिट्टी और पत्थर भी उड़ने लगे.
इसके चलते रास्ते से गुजर रही दो महिलाएं विमला और सुनीता इसकी चपेट में आ गए. पानी के तेज बहाव से ये महिलाएं कुछ दूरी तक बहती हुई चली गईं, जिससे उन्हें गंभीर चोटें भी आई हैं. इसकी सूचना तुंरत तत्काल सेवा 108 और पुलिस को दी गई. सूचना मिलते पर तत्काल सेवा 108 मौके पर पंहुचकर घायल महिलाओं को सिविल अस्पताल धर्मपुर ले आई. थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल ने मौके पर जाकर पूरी स्थिति का जायजा लिया. साथ ही जल शक्ति विभाग धर्मपुर उपमंडल के सहायक अभियंता दीक्षांत शर्मा भी मौके पर पहुंचे.
वहीं, इस घटना के बाद गांव के लोग डर गए हैं और इस पाइप लाइन को यहां से हटाने की मांग कर रहे है. ग्रामीणों का कहना है कि ये इनका आम रास्ता है. छोटे बच्चे और बूढ़े लोग भी यहां से गुजरते हैं. इसलिए इस पाइप लाइन को तुंरत हटाया जाए.
जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता दीक्षातं शर्मा ने कहा कि यह राइजिंग मेन पाइप वेल्डिंग के पैच उखड़ने से फटी है. इस पाइप को यहां से हटा कर नई पाइप जल्दी ही लगा दी जाएगी. डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल ने कहा कि मौके पर जाकर पूरी स्थिति का जायजा लिया गया है. साथ ही इस घटना की छानबीन के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: खेत में काम कर रही महिला पर भालू ने किया हमला, मुंह व सिर पर आई गंभीर चोटें