ETV Bharat / state

सीएम सिटी मण्डी में दो स्‍कूटी को एक ही नंबर, एक ही पार्किंग में दोनों स्कूटी - same registration number

मण्डी जिला मेें एक ही नंबर की दो स्‍कूटी का मामला सामने आया है. पुलिस के चालान काटने के बाद मालिक को भेजा गया नोटिस. इससे पहले भी ऐसी शिकायतें मण्डी जिला देखने को मिली हैं.

सीएम सिटी मण्डी में दो स्‍कूटी को एक ही नंबर, एक ही पार्किंग में दोनों स्कूटी
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 11:08 AM IST

मंडी: सीएम जयराम के गृह जिला में सड़कों पर एक ही पंजीकरण नंबर के दो वाहन पाए गए हैं. करीब डेढ़ साल तक एक ही नंबर दो स्‍कूटी शहर की सड़कों पर दौड़ती रही, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी.एक ही पंजीकरण नंबर के दो स्‍कूटी होने पर प्रशासन के फर्जीवाड़े रोकने के दावे फेल होते नज़र आ रहे हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने चालान काटने के साथ वाहन मालिक को सही नबंर लगाने की हिदायत दी है.

वीडियो
एक स्कूटी मालिक अब इसका ठीकरा नंबर प्लेट बनाने वाली एजेंसी के कर्मियों पर फोड़ रहा है. हालांकि लंबे समय से इस पर किसी ने गौर नहीं किया. शहर की एक पार्किंग में एचपी-33ई-3873 पंजीकरण नंबर की दो स्कूटी खड़ी थी. दोनों स्कूटी करीब डेढ़ साल पुरानी है. हालांकि एक स्कूटी का सही नंबर एचपी-33ई-3876 है. जबकि स्कूटी पर एचपी-33ई-3873 की नंबर प्लेट लगी हुई है. शहर में पहले भी दो वाहनों पर एक नंबर प्लेट लगे होने के कई मामले सामने आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: पिकअप ने बोलेरो को मारी टक्कर, 3 पुलिसकर्मी घायल

पुलिस अधीक्षक मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. मामले में नियमानुसार कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि वाहन मालिक भी इस पर ध्‍यान रखें कि‍ उनकी आरसी में क्‍या नंबर है और वाहन पर क्‍या नंबर अंकित है.
बता दें कि मंडी शहर में इससे पहले भी एक ही नंबर के दो वाहनों के दौड़ने के मामले सामने आ चुके हैं बावजूद इसके प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है.

मंडी: सीएम जयराम के गृह जिला में सड़कों पर एक ही पंजीकरण नंबर के दो वाहन पाए गए हैं. करीब डेढ़ साल तक एक ही नंबर दो स्‍कूटी शहर की सड़कों पर दौड़ती रही, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी.एक ही पंजीकरण नंबर के दो स्‍कूटी होने पर प्रशासन के फर्जीवाड़े रोकने के दावे फेल होते नज़र आ रहे हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने चालान काटने के साथ वाहन मालिक को सही नबंर लगाने की हिदायत दी है.

वीडियो
एक स्कूटी मालिक अब इसका ठीकरा नंबर प्लेट बनाने वाली एजेंसी के कर्मियों पर फोड़ रहा है. हालांकि लंबे समय से इस पर किसी ने गौर नहीं किया. शहर की एक पार्किंग में एचपी-33ई-3873 पंजीकरण नंबर की दो स्कूटी खड़ी थी. दोनों स्कूटी करीब डेढ़ साल पुरानी है. हालांकि एक स्कूटी का सही नंबर एचपी-33ई-3876 है. जबकि स्कूटी पर एचपी-33ई-3873 की नंबर प्लेट लगी हुई है. शहर में पहले भी दो वाहनों पर एक नंबर प्लेट लगे होने के कई मामले सामने आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: पिकअप ने बोलेरो को मारी टक्कर, 3 पुलिसकर्मी घायल

पुलिस अधीक्षक मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. मामले में नियमानुसार कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि वाहन मालिक भी इस पर ध्‍यान रखें कि‍ उनकी आरसी में क्‍या नंबर है और वाहन पर क्‍या नंबर अंकित है.
बता दें कि मंडी शहर में इससे पहले भी एक ही नंबर के दो वाहनों के दौड़ने के मामले सामने आ चुके हैं बावजूद इसके प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है.

Intro:मंडी। सीएम सिटी मंडी की सड़कों पर एक ही पंजीकरण नंबर के दो वाहन पाए गए हैं। करीब डेढ़ साल तक एक ही नंबर दो स्‍कूटी शहर की सड़कों पर दौड़ती रही, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। एक ही पंजीकरण नंबर के दो स्‍कूटी होने पर प्रशासन के फर्जीवाड़े रोकने के दावे फेल होेते नजर आ रहे हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने चालान काटने के साथ वाहन मालिक को सही नबंर लगाने की हिदायत दी है। 



Body:एक स्कूटी मालिक अब इसका ठीकरा नंबर प्लेट बनाने वाली एजेंसी के कर्मियों पर फोड़ रहा है। हालांकि लंबे समय से इस पर किसी ने गौर नहीं किया। शहर की एक पार्किंग में एचपी-33ई-3873 पंजीकरण नंबर की दो स्कूटी खड़ी थी। एक स्कूटी टीवीएस व दूसरी होंडा कंपनी की है। दोनों के रंग व मालिक अलग-अलग हैं। दोनों स्कूटी करीब डेढ़ साल पुरानी है। हालांकि होंडा कंपनी की स्कूटी का सही नंबर एचपी-33ई-3876 है। जबकि स्कूटी पर एचपी-33ई-3873 की नंबर प्लेट लगी हुई है। शहर में पहले भी दो वाहनों पर एक नंबर प्लेट लगे होने के कई मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस अधीक्षक मंडी गुरदेव शर्माने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल पर लाई गई है। कहा कि वाहन मालिक भी इस पर ध्‍यान रखें कि‍ उनकी आरसी में क्‍या नंबर है और वाहन पर क्‍या नंबर अंकित है। 
बाइट - गुरदेव शर्मा, पुलिस अधीक्षक मंडी।



Conclusion:बता दें कि मंडी शहर में इससे पहले भी एक ही नंबर के दो वाहनों के दौड़ने के मामले सामने आ चुके हैं। बावजूद इसे लेकर प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.