ETV Bharat / state

गोहर गोलीकांड में दो की मौत, पुलिस कर रही जांच

author img

By

Published : Mar 21, 2022, 10:55 PM IST

मंडी के गोहर उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बाल्हड़ी में गोलीकांड के कारण दो लोगों की मौत हो (Two people killed in firing in Gohar )गई. हालांकि, गोलीकांड किस कारण हुआ यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया.घटना आज शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच की बताई जा रही है.मृतकों में 36 वर्षीय विशन लाल पुत्र खेम सिंह गांव सोमनाचन तहसील बालीचौकी और 45 वर्षीय रामकृष्ण पुत्र सरण दास गांव डली ग्राम पंचायत बाल्हड़ी है.

Two people killed in firing in Gohar
गोहर गोलीकांड में दो की मौत

मंडी: गोहर उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बाल्हड़ी में गोलीकांड के कारण दो लोगों की मौत हो (Two people killed in firing in Gohar )गई. हालांकि, गोलीकांड किस कारण हुआ यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया.घटना आज शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच की बताई जा रही है.मृतकों में 36 वर्षीय विशन लाल पुत्र खेम सिंह गांव सोमनाचन तहसील बालीचौकी और 45 वर्षीय रामकृष्ण पुत्र सरण दास गांव डली ग्राम पंचायत बाल्हड़ी है.

जानकारी के मुताबिक विशन लाल अपने रिश्तेदारों के पास आया हुआ था. गोलीकांड की जानकारी मिलते ही एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री खुद घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने. गोलीकांड की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है कि गोलीकांड के पीछे असल वजह क्या रही.

मंडी: गोहर उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बाल्हड़ी में गोलीकांड के कारण दो लोगों की मौत हो (Two people killed in firing in Gohar )गई. हालांकि, गोलीकांड किस कारण हुआ यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया.घटना आज शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच की बताई जा रही है.मृतकों में 36 वर्षीय विशन लाल पुत्र खेम सिंह गांव सोमनाचन तहसील बालीचौकी और 45 वर्षीय रामकृष्ण पुत्र सरण दास गांव डली ग्राम पंचायत बाल्हड़ी है.

जानकारी के मुताबिक विशन लाल अपने रिश्तेदारों के पास आया हुआ था. गोलीकांड की जानकारी मिलते ही एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री खुद घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने. गोलीकांड की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है कि गोलीकांड के पीछे असल वजह क्या रही.

ये भी पढ़ें :रामपुर: फाग मेले में देवधुन का आयोजन, देवभक्ति में सराबोर हुआ राजदरबार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.