मंडी: जोगिंद्रनगर पुलिस ने ट्रैफिक चेकिंग के दौरान धर्मशाला के दो युवकों को 24 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान अभिषेक शर्मा और नितेश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है.आरोपी युवकों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस जोगिंद्रनगर के पास अपरोच रोड पर ट्रैफिक चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक बुलेट सवार को चेकिंग के लिए रोका गया. शक के आधार पर युवकों की तलाशी ली गई. इस दौरान आरोपी अभिषेक शर्मा व नितेश कुमार के कब्जे से 24 ग्राम अफीम बरामद हुई.
वहीं, डीएसपी पधर मदनकांत ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि अफीम कहां ले जाई जा रही थी. उन्होंने बताया कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी है.