मंडी: दो दिवसीय राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता शनिवार को बैडमिंटन हॉल पड्डल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू हुई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी आशीष शर्मा ने प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की. इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के छह जिलों के 120 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
महासचिव जोगिंद्र सिंह आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि पेंचक सिलाट इंडोनेशियाई मार्शल आर्ट है और खेल मंत्रालय और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है. साथ ही केंद्र सरकार की नौकरी के लिए खेल कोटे में भी शामिल है.
ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में भी शामिल
अभी हाल ही में पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट को आल इंडिया पुलिस गेम्स में भी शामिल किया गया है. इस मार्शल आर्ट के माध्यम से खिलाड़ी आत्मरक्षा तो सीखते ही हैं. साथ ही उनके करियर के लिए भी बहुत लाभदायक है.
ये भी पढ़ेंः- सिरमौर का फिर बजा डंका, PM किसान योजना के सफल कार्यान्वयन में देश भर में दूसरा स्थान
वहीं, इस मौके पर मुख्यातिथि ने खिलाड़ियों को मार्शल आर्ट का महत्व समझाते हुए बताया कि मार्शल आर्ट आत्मरक्षा की कला के साथ-साथ खेल के रूप में भी खेला जाता है. मार्शल आर्ट हमें अनुसाशन सिखाता है और नशाखोरी आदि अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रखने में सहायता करता है और आज के समय में सभी को मार्शल आर्ट की जानकारी होना और सीखना आवश्यक है.
ये भी पढ़ेंः- होटल्स व्यवसायियों के लिए लगाया जागरूकता शिविर, फूड लाइसेंस की दी गई जानकारी