धर्मपुर: उपमंडल धर्मपुर की दो बेटियों ने अपने ही कलियुगी पिता पर उनके साथ जबरन बलात्कार करने का आरोप लगाया है. दोनों बेटियों ने कहा कि वह तीन बहनें और एक भाई है और वह आज तक इसलिए चुप रहीं कि उनका बाप उनको धमकी देता था कि अगर आपने किसी को बताया तो फिर वह उन्हें खर्चा नहीं देगा और उन्हें मार देगा, लेकिन अब उनकी छोटी बहन बड़ी हो रही है और उनके साथ भी ऐसा न हो इसलिए उन्होंने यह शिकायत की है.
लड़कियों के बयान दर्ज
उन्होंने बताया कि उनकी माता गृहणी है और वह घर पर ही रहती है. उन्होंने इसकी शिकायत पहले चाईल्ड हेल्प लाईन पर की. वहां से टीम मौके पर आई और दोनों लड़कियों के बयान दर्ज किए और जब उन्हें लगा कि ऐसा हुआ है तो उन्होंने इस मामले को पुलिस को सौंप दिया.
पूरी तहकीकात के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है: डीएसपी सरकाघाट
अब पुलिस थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल के नेतृत्व में मामले की छानबीन में जुट गई है और मंगलवार को डीएसपी सरकाघाट चन्द्रपाल ने स्वयं मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की. डीएसपी चन्द्रपाल से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है और पूरी तहकीकात के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है अभी तहकीकात जारी है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में कोरोना से एक दिन में सबसे ज्यादा 48 लोगों की मौत, 3824 नए मामले आए सामने