ETV Bharat / state

हजारों रुपये के चोरी के तांबे के साथ 2 युवक गिरफ्तार, कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा

सुंदरनगर पुलिस ने एक बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा किया है. बीएसएनएल ऑफिस से तांबा चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

two accused arrested in theft case
हजारों रुपये के तांबे के साथ दो युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 3:02 PM IST

मंडी: सुंदरनगर पुलिस ने एक बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा किया है. बुधवार रात को पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान लगभग 80 हजार रुपये का तांबा बरामद किया है. पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को भी हिरासत में लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात पुलिस टीम ने एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली स्थित रेस्ट हाऊस चौक पर नाकाबंदी की हुई थी. इस दौरान मंडी की ओर से आ रही एक कार को चेकिंग के लिए रोका. चेकिंग के दौरान पुलिस ने गाड़ी से काले रंग की तार के कटे हुए टुकड़े और कार के डैशबोर्ड से एक वायर कटर बरामद किया.

पूछताछ के दौरान कार में सवार दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया. आरोपियों की पहचान कृष्णू (31) तहसील सुंदरनगर और सुनील कुमार (27) तहसील जुखाला जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है. पुलिस ने बरामद तांबे को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में पुलिस ने आरोपियों को सुंदरनगर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

वीडियो रिपोर्ट

मामले की पुष्टि करते हुए सुंदरनगर थाना प्रभारी कमलकांत ने कहा कि पुलिस टीम ने बीएसएनएल ऑफिस से तांबे की तारों को चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 और 34 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: एसएमसी शिक्षकों ने की बैठक, सरकार के समक्ष रखी यह मांग

मंडी: सुंदरनगर पुलिस ने एक बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा किया है. बुधवार रात को पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान लगभग 80 हजार रुपये का तांबा बरामद किया है. पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को भी हिरासत में लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात पुलिस टीम ने एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली स्थित रेस्ट हाऊस चौक पर नाकाबंदी की हुई थी. इस दौरान मंडी की ओर से आ रही एक कार को चेकिंग के लिए रोका. चेकिंग के दौरान पुलिस ने गाड़ी से काले रंग की तार के कटे हुए टुकड़े और कार के डैशबोर्ड से एक वायर कटर बरामद किया.

पूछताछ के दौरान कार में सवार दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया. आरोपियों की पहचान कृष्णू (31) तहसील सुंदरनगर और सुनील कुमार (27) तहसील जुखाला जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है. पुलिस ने बरामद तांबे को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में पुलिस ने आरोपियों को सुंदरनगर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

वीडियो रिपोर्ट

मामले की पुष्टि करते हुए सुंदरनगर थाना प्रभारी कमलकांत ने कहा कि पुलिस टीम ने बीएसएनएल ऑफिस से तांबे की तारों को चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 और 34 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: एसएमसी शिक्षकों ने की बैठक, सरकार के समक्ष रखी यह मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.