मंडी: दो युवकों को ट्रक से लिफ्ट लेना भारी पड़ गया. दोनों युवकों की ट्रक हादसे में जान बाल-बाल बची. दरअसल कुल्लू से मंडी की ओर एक ट्रक आ रहा था. रास्ते में युवकों ने लिफ्ट मांगी और दोनों ट्रक में बैठ गए. वहीं, ट्रक अचानक रास्ते में अनियंत्रित होकर पंडोह डैम जा गिरा. गनीमत रही की दोनों युवकों ने ट्रक से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचा ली. जबकि ड्राइवर को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया.
कुल्लू से मंडी की तरफ आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पंडोह डैम में जा गिरा. हादसे के समय ट्रक में तीन लोग सवार थे. जिसमें से दो युवकों ने कूदकर अपनी जान बचाई. जबकि ट्रक ड्राइवर को रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया. जानकारी के अनुसार यह हादसा पंडोह डैम के पास बनाए गए बाइपास पर हुआ है. ट्रक (एचपी 24 सी 3513) कुल्लू से मंडी की तरफ आ रहा था.
इस ट्रक को बिलासपुर निवासी ड्राइवर चिंत राम (38) चला रहा था. हादसा होने से थोड़ा पहले दो लोगों ने इस ट्रक में लिफ्ट ली थी. पंडोह डैम के पास जैसे ही ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे की तरफ लुढ़का तो दोनों लोगों ने कूदकर अपनी जान बचा ली. जबकि ड्राइवर ट्रक सहित डैम के किनारे जा गिरा.
घटना का पता चलते ही पंडोह पुलिस चौकी की टीम, एसडीआरएफ टीम और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. रेस्क्यू टीम ने ट्रक ड्राइवर को बाहर निकाला और जोनल हास्पिटल मंडी में उपचार के लिए भेजा. जहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने मामले की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में जंगल की आग बुझाते वक्त एक व्यक्ति झुलसा, PGI ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम