ETV Bharat / state

मंडी: औट टनल में बस और ट्राले में टक्कर, 16 लोग घायल - हिमाचल प्रदेश न्यूज

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर औट टनल में निजी बस और एक ट्राले में टक्कर होने से 16 लोग घायल हुए हैं. घायलों को मंडी और कुल्लू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे में गंभीर रूप से घायल 5 लोगों में से तीन को जिला कुल्लू और दो लोगों को मंडी अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, 11 लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल नगवाईं में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

Truck and bus collision in aut tunnel, औट टनल में बस और ट्राले में टक्कर
औट टनल में बस और ट्राले में टक्कर
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 12:06 PM IST

मंडी: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर औट टनल में निजी बस और एक ट्राले में टक्कर होने से 16 लोग घायल हुए हैं. घायलों को मंडी और कुल्लू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार यह निजी बस मनाली से धर्मशाला जा रही थी. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हादसे में गंभीर रूप से घायल 5 लोगों में से तीन को जिला कुल्लू और दो लोगों को मंडी अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, 11 लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल नगवाईं में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

Truck and bus collision in aut tunnel, औट टनल में बस और ट्राले में टक्कर
औट टनल में बस और ट्राले में टक्कर

'हादसा चालक की लापरवाही से पेश आया'

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हादसा बस चालक की लापरवाही से पेश आया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद औट थाना की टीम ने घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल नगवाईं पहुंचाया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- शिमला से दिखेगा अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन, नासा ने जारी किया शेड्यूल

मंडी: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर औट टनल में निजी बस और एक ट्राले में टक्कर होने से 16 लोग घायल हुए हैं. घायलों को मंडी और कुल्लू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार यह निजी बस मनाली से धर्मशाला जा रही थी. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हादसे में गंभीर रूप से घायल 5 लोगों में से तीन को जिला कुल्लू और दो लोगों को मंडी अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, 11 लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल नगवाईं में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

Truck and bus collision in aut tunnel, औट टनल में बस और ट्राले में टक्कर
औट टनल में बस और ट्राले में टक्कर

'हादसा चालक की लापरवाही से पेश आया'

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हादसा बस चालक की लापरवाही से पेश आया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद औट थाना की टीम ने घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल नगवाईं पहुंचाया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- शिमला से दिखेगा अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन, नासा ने जारी किया शेड्यूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.