सुंदरनगर: जिला मंडी में सड़कों की दयनीय हालत अब हादसों का कारण बनती जा रही है. सड़क पर पड़े गड्ढों से बचाने के चक्कर में गुरुवार को परिवहन मंत्री की सरकारी गाड़ी और स्कूटी के बीच टक्कर हो गई. हादसे में स्कूटी सवार युवक को चोटें आई और उसे इलाज के लिए जोनल हॉस्पिटल मंडी में भर्ती किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार परिवहन मंत्री के काफिले की गाड़ी एचपी 66-0001 मंडी की तरफ आ रही थी. सुदंनगर और मंडी के बीच नेशनल हाईवे-21 पर चक्कर के पास सड़क पर पड़े गड्ढों से बचने के लिए ड्राइवर ने गाड़ी को घुमाकर निकालने की कोशिश की. इसी दौरान मंडी की तरफ से स्कूटी पर आ रहे युवक ने भी अपना बचाव करने की कोशिश की. इतने में दोनों के बीच टक्कर हो गई. हादसे में स्कूटी सवार को चोटें आई हैं.
बताया जा रहा है कि मंत्री की सेकेंड व्हीकल का ड्राइवर हादसे के बाद मौके से गाड़ी लेकर निकल गया, लेकिन बाद में पुलिस के बुलाने पर वापस भी आ गया. फिलवक्त दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो रहा है. वहीं, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हादसे की जांच पड़ताल की जा रही है.
जिला में सड़कों की हालत दयनीय
बता दें कि सीएम के गृह जिला में सड़कों की हालत काफी खराब है. खासकर जिला से होकर गुजरने वाले चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे की काफी लंबे समय से दुर्गति हुई पड़ी है. यहां फोरलेन का निर्माण कार्य चला हुआ है, जिस कारण हाईवे की दशा को सुधारने की जहमत नहीं उठाई जा रही. अधिकतर स्थान ऐसे हैं, जहां हाइवे की बदहाली के कारण हादसों का अंदेशा बना रहता है और मौजूदा हादसा इसी को बानगी है.
पढ़ें: माल रोड पर लोग अब स्ट्रीट फूड का नहीं ले पाएंगे मजा, जिला प्रशासन ने जारी की अधिसूचना
पढ़ें: मनाली में सीजन का दूसरा हिमपात, जलोड़ी दर्रा यातायात के लिए बंद