करसोग: कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रही सरकार को करसोग के व्यापारियों का भी सहयोग मिल गया है. सोमवार सुबह आयोजित हुई व्यापार मंडल की बैठक में व्यापारियों कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए 25 मार्च तक दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है.
व्यापार मंडल करसोग ने उपमंडल के तहत सभी व्यापारियों से भी अपनी दुकानें देशहित में बंद रखने का आह्वान किया है. यही नहीं व्यापारियों ने लोगों से भी अगले दो दिन घरों से बाहर न निकलने की अपील की है. व्यापार मंडल का कहना है कि कोरोना जैसी घातक वायरस से निपटने के लिए व्यापारी भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं, ताकि कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सके. ऐसे में व्यापार मंडल करसोग ने बाजार सहित गांव में 25 मार्च तक दुकानें पूर्णतया बंद रखने का फैसला लिया है.
जरूरी वस्तुओं सहित दवाइयों की दुकानें रहेंगी खुली
करसोग में जरूरी वस्तुओं जैसे करियाना, सब्जी, दूध ब्रेड सहित दवाइयों की दुकानें खुली रहेगी. ऐसी सभी दुकानों की अपील से बाहर रखा गया है. इसके अलावा हार्डवेयर, कपड़े, रेडीमेट, नाई, ढाबे, मनियारी व किताबों की दुकानें रहेंगी.
करसोग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की थी. इसमें व्यापारियों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया. अब व्यापार मंडल ने 25 मार्च तक अपनी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है. सरकार के दिशा निर्देश के मुताबिक जरूरी वस्तुओं सहित दवाइयों की दुकानें खुली रहेगी. उन्होंने लोगों से भी घरों दे बाहर न निकलने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस के चलते हिमाचल में परिवहन सेवाओं पर पूर्ण प्रतिबंध, अधिसूचना जारी