ETV Bharat / state

टीआर डोगरा का 'फौजी मेरेया' गाना रिलीज, हैड कॉन्सटेबल मनोज ठाकुर ने निभाया फौजी का किरदार - ’’फौजी मेरेया’’

सीआरपीएफ जवान ने शहीद परिवारों के दर्द को समझकर गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया है. उनका 'फौजी मेरेया’ गाना रिलीज हुआ. पुलिस के जवान मनोज ठाकुर ने इस गाने में फौजी का किरदार निभाया है.

CRPF Jawan's album release
गीत गया
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 12:40 PM IST

मंडी: सीआरपीएफ के जवान टीआर डोगरा का लिखा और गाया 'फौजी मेरेया’ गाना रिलीज हो गया. गाने को एडीसी आशुतोष गर्ग ने रिलीज किया. गाने का वीडियो यू टयूब पर उपलब्ध है. गाना लिखने और गाने वाले सीआरपीएफ के जवान टीआर डोगरा मंडी जिला के कोटली गांव के रहने वाले हैं. इस गाने में हिमाचल पुलिस के हैड कांस्टेबल मनोज ठाकुर ने फौजी का किरदार निभाया है.

जवान टीआर डोगरा ने बताया कि जब वह अपने शहीद साथियों को अंतिम विदाई देने उनके घर जाते हैं तो परिवार का कैसा हाल होता है. इसे गाने के माध्यम से बताने की कोशिश की है. हिमाचल पुलिस के हैड कांस्टेबल सरकाघाट निवासी मनोज ठाकुर ने इस वीडियो में फौजी की भूमिका निभाई है. मनोज ठाकुर ने बताया कि उन्होंने जिंदगी में पहली बार अभिनय किया. एक फौजी की भावनाओं को दर्शाने का प्रयास किया है. गायक टीआर डोगरा 2009 से सीआरपीएफ में काम कर रहे है. डोगरा बताते हैं कि वह अभी तक 10 एलबम निकाल चुके हैं. इसमें अधिकतर मातृशक्ति और महिला अत्याचारों पर आधारित है.

वीडियो

मंडी: सीआरपीएफ के जवान टीआर डोगरा का लिखा और गाया 'फौजी मेरेया’ गाना रिलीज हो गया. गाने को एडीसी आशुतोष गर्ग ने रिलीज किया. गाने का वीडियो यू टयूब पर उपलब्ध है. गाना लिखने और गाने वाले सीआरपीएफ के जवान टीआर डोगरा मंडी जिला के कोटली गांव के रहने वाले हैं. इस गाने में हिमाचल पुलिस के हैड कांस्टेबल मनोज ठाकुर ने फौजी का किरदार निभाया है.

जवान टीआर डोगरा ने बताया कि जब वह अपने शहीद साथियों को अंतिम विदाई देने उनके घर जाते हैं तो परिवार का कैसा हाल होता है. इसे गाने के माध्यम से बताने की कोशिश की है. हिमाचल पुलिस के हैड कांस्टेबल सरकाघाट निवासी मनोज ठाकुर ने इस वीडियो में फौजी की भूमिका निभाई है. मनोज ठाकुर ने बताया कि उन्होंने जिंदगी में पहली बार अभिनय किया. एक फौजी की भावनाओं को दर्शाने का प्रयास किया है. गायक टीआर डोगरा 2009 से सीआरपीएफ में काम कर रहे है. डोगरा बताते हैं कि वह अभी तक 10 एलबम निकाल चुके हैं. इसमें अधिकतर मातृशक्ति और महिला अत्याचारों पर आधारित है.

वीडियो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.