ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @1 PM - top ten himachal pradesh news

मलबे में दबी 8 साल की बच्ची ने टीचर को फोन लगाकर मांगी मदद. बोह गांव में अब तक 7 शव बरामद. माचल घूमने आए पंजाब के सूफी गायक मनमीत सिंह की मौत. पढ़िए दोपहर 1 बजे तक की बड़ी खबरें.

top-ten-news-of-himachal-pradesh-till-1-pm
फोटो.
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 12:55 PM IST

मलबे में दबी 8 साल की बच्ची ने टीचर को फोन लगाकर मांगी मदद, पूरे परिवार की बचाई जान

कांगड़ा जिले में भारी बारिश के बाद भारी तबाही मचाई थी. लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी भी जिंदगी की तलाश मलबे के ढेर में जारी है. अब तक सबसे ज्यादा शव शाहपुर के बोह में रुपेहड़ गांव से बरामद हुए हैं. यहां पांच शव बरामद हुए हैं, जबकि पांच लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है. इनमें सात और आठ साल की दो बच्चियां भी हैं.

बोह गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 7 शव बरामद

शाहपुर के बोह गांव में मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए दो दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी तक मलबे से 7 शवों को बाहर निकाला गया है. 5 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है.

हिमाचल घूमने आए पंजाब के सूफी गायक मनमीत सिंह की मौत, खड्ड से बरामद हुआ शव

पंजाब के रहने वाले सूफी गायक मनमीत सिंह (सैन ब्रदर्स में से एक) की हिमाचल प्रदेश में मौत हो गई है. मनमीत सिंह पंजाब के छेहर्टा के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक दुनियादारी गीत से मशहूर हुए सूफी गायक (Sufi Singer) मनमीत सिंह अपने भाई कर्णपाल उर्फ केपी और 4 दोस्तों के साथ शनिवार को धर्मशाला घूमने आए थे.

बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, भूस्खलन के चलते ग्राम्फू-काजा सड़क मार्ग बंद

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में भी बारिश के चलते कई जगह भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन के कारण ग्राम्फु-काजा सड़क मार्ग पर आवाजाही प्रभावित हुई है.

मणिकर्ण घाटी में वन माफिया पर बड़ी कार्रवाई, देवदार के 40 स्लीपर के साथ 3 लोग गिरफ्तार

फॉरेस्ट विभाग की टीम ने मणिकर्ण घाटी में बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम ने चीला मोड़ के पास देवदार के 40 स्लीपर के साथ तीन लोगों को पकड़ा है. डीएफओ पार्वती ऐश्वर्या राज ने इसकी पुष्टि की है.

CM जयराम ने कांगड़ा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया हवाई सर्वेक्षण, बोले- प्रभावितों को मिलेगी हर संभव मदद

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला कांगड़ा के शाहपुर विधानसभा के बोह क्षेत्र में विगत दिन आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने बाढ़ से प्रभावित स्थल का भी दौरा किया और वे बोह क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित परिवारों से भी मिले. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला प्रशासन को प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए.

राजधानी शिमला से 2 नाबालिग लड़कियां लापता, छानबीन जारी

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से 2 नाबालिग लड़कियों के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है.

हिल स्टेशनों पर पर्यटक तोड़ रहे कोरोना नियम, देश के प्रधानमंत्री भी चिंतित

पहाड़ों की रानी शिमला में भी पर्यटकों की बढ़ती आमद चिंताजनक है. पर्यटक मौज मस्ती के मूड में होते हैं. ऐसे में कोरोना पाबंदियों को भी भूल जाते हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री तक चिंतित हो उठे हैं. वहीं, इस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पर्यटकों को जागरूक किया जा रहा है. पुलिस और जिला प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है. इसका असर भी देखने को मिल रहा है. अब पर्यटक भी नियमों का पालन कर रहे हैं.

विदा होने से पहले बंडारू दत्तात्रेय का वादा, हरियाणा से देवभूमि का हक दिलाने की करेंगे पैरवी

बंडारू दत्तात्रेय ने वादा किया है कि हिमाचल को हरियाणा से भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड परियोजनाओं में उसका हक दिलाएंगे. हिमाचल से विदा होते वक्त उन्होंने कहा कि वे प्रदेशके हितों की पैरवी जरूर करेंगे. बता दें कि हिमाचल की विभिन्न सरकारें पंजाब व हरियाणा से अपना हक लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक गई हैं. ठीक एक दशक पहले सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल के पक्ष में फैसला दिया था. पंजाब व हरियाणा से हिमाचल को 4200 करोड़ रुपए मिलने हैं.

आशीष चौधरी ने पिता को खो दिया, लेकिन हिम्मत नहीं हारी, सभी के लिए प्रेरणादायक: PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 15 ओलंपिक क्वालीफायर खिलाड़ियों के साथ संवाद कर उन्हें खेल के प्रति प्रेरित किया. वहीं, प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह सचिन तेंदुलकर ने एक महत्वपूर्ण मैच के दौरान पिता को खो दिया था तो उन्हें खेल के माध्यम से अपने पिता को श्रद्धांजलि दी. उसी तर्ज पर आशीष चौधरी ने भी ओलंपिक क्वालीफाई मैच से 25 दिन पहले अपने पिता को खो दिया और हिम्मत न हारते हुए ओलंपिक क्वालीफाई कर पिता को खेल के माध्यम से श्रद्धांजलि दी.

मलबे में दबी 8 साल की बच्ची ने टीचर को फोन लगाकर मांगी मदद, पूरे परिवार की बचाई जान

कांगड़ा जिले में भारी बारिश के बाद भारी तबाही मचाई थी. लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी भी जिंदगी की तलाश मलबे के ढेर में जारी है. अब तक सबसे ज्यादा शव शाहपुर के बोह में रुपेहड़ गांव से बरामद हुए हैं. यहां पांच शव बरामद हुए हैं, जबकि पांच लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है. इनमें सात और आठ साल की दो बच्चियां भी हैं.

बोह गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 7 शव बरामद

शाहपुर के बोह गांव में मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए दो दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी तक मलबे से 7 शवों को बाहर निकाला गया है. 5 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है.

हिमाचल घूमने आए पंजाब के सूफी गायक मनमीत सिंह की मौत, खड्ड से बरामद हुआ शव

पंजाब के रहने वाले सूफी गायक मनमीत सिंह (सैन ब्रदर्स में से एक) की हिमाचल प्रदेश में मौत हो गई है. मनमीत सिंह पंजाब के छेहर्टा के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक दुनियादारी गीत से मशहूर हुए सूफी गायक (Sufi Singer) मनमीत सिंह अपने भाई कर्णपाल उर्फ केपी और 4 दोस्तों के साथ शनिवार को धर्मशाला घूमने आए थे.

बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, भूस्खलन के चलते ग्राम्फू-काजा सड़क मार्ग बंद

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में भी बारिश के चलते कई जगह भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन के कारण ग्राम्फु-काजा सड़क मार्ग पर आवाजाही प्रभावित हुई है.

मणिकर्ण घाटी में वन माफिया पर बड़ी कार्रवाई, देवदार के 40 स्लीपर के साथ 3 लोग गिरफ्तार

फॉरेस्ट विभाग की टीम ने मणिकर्ण घाटी में बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम ने चीला मोड़ के पास देवदार के 40 स्लीपर के साथ तीन लोगों को पकड़ा है. डीएफओ पार्वती ऐश्वर्या राज ने इसकी पुष्टि की है.

CM जयराम ने कांगड़ा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया हवाई सर्वेक्षण, बोले- प्रभावितों को मिलेगी हर संभव मदद

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला कांगड़ा के शाहपुर विधानसभा के बोह क्षेत्र में विगत दिन आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने बाढ़ से प्रभावित स्थल का भी दौरा किया और वे बोह क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित परिवारों से भी मिले. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला प्रशासन को प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए.

राजधानी शिमला से 2 नाबालिग लड़कियां लापता, छानबीन जारी

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से 2 नाबालिग लड़कियों के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है.

हिल स्टेशनों पर पर्यटक तोड़ रहे कोरोना नियम, देश के प्रधानमंत्री भी चिंतित

पहाड़ों की रानी शिमला में भी पर्यटकों की बढ़ती आमद चिंताजनक है. पर्यटक मौज मस्ती के मूड में होते हैं. ऐसे में कोरोना पाबंदियों को भी भूल जाते हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री तक चिंतित हो उठे हैं. वहीं, इस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पर्यटकों को जागरूक किया जा रहा है. पुलिस और जिला प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है. इसका असर भी देखने को मिल रहा है. अब पर्यटक भी नियमों का पालन कर रहे हैं.

विदा होने से पहले बंडारू दत्तात्रेय का वादा, हरियाणा से देवभूमि का हक दिलाने की करेंगे पैरवी

बंडारू दत्तात्रेय ने वादा किया है कि हिमाचल को हरियाणा से भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड परियोजनाओं में उसका हक दिलाएंगे. हिमाचल से विदा होते वक्त उन्होंने कहा कि वे प्रदेशके हितों की पैरवी जरूर करेंगे. बता दें कि हिमाचल की विभिन्न सरकारें पंजाब व हरियाणा से अपना हक लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक गई हैं. ठीक एक दशक पहले सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल के पक्ष में फैसला दिया था. पंजाब व हरियाणा से हिमाचल को 4200 करोड़ रुपए मिलने हैं.

आशीष चौधरी ने पिता को खो दिया, लेकिन हिम्मत नहीं हारी, सभी के लिए प्रेरणादायक: PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 15 ओलंपिक क्वालीफायर खिलाड़ियों के साथ संवाद कर उन्हें खेल के प्रति प्रेरित किया. वहीं, प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह सचिन तेंदुलकर ने एक महत्वपूर्ण मैच के दौरान पिता को खो दिया था तो उन्हें खेल के माध्यम से अपने पिता को श्रद्धांजलि दी. उसी तर्ज पर आशीष चौधरी ने भी ओलंपिक क्वालीफाई मैच से 25 दिन पहले अपने पिता को खो दिया और हिम्मत न हारते हुए ओलंपिक क्वालीफाई कर पिता को खेल के माध्यम से श्रद्धांजलि दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.