ETV Bharat / state

कोरोना से 3 लोग हारे जिंदगी, मेडिकल कॉलेज नेरचौक में ली अंतिम सांस - कोरोना वायरस हिमाचल

वीरवार सुबह कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मेडिकल कॉलेज नेरचौक में 3 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक बिलासपुर सदर और दो लोग मंडी जिला से संबंध रखते थे. सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.

कोरोना वायरस
नेरचौक मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 7:25 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामले में वीरवार सुबह कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मेडिकल कॉलेज नेरचौक में 3 लोगों की मौत हो गई.

मृतकों में एक बिलासपुर सदर और दो लोग मंडी जिला से संबंध रखते थे. सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज नेरचौक में वीरवार सुबह कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई है. जिनमें एक 33 वर्षीय व्यक्ति मंडी जिला के नगवाई, दूसरा बंगला मुहला सदर मंडी और तीसरी 72 वर्षीय महिला बिलासपुर सदर की रहे वाली थी.

उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार को सूचित कर दिया गया है और इनके दाह संस्कार की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है, उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज नेरचौक में अभी भी कई लोग वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखे गए हैं, जिनका उपचार चल रहा. उन्होंने कहा की कोरोना से निपटने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है.

वहीं, उन्होंने आम जनता से अपील की है कि घर से निकलते ही मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें. आपको बता दें कि मंडी जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 63 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि हिमाचल में अब तक 477 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 31603 आंकड़े सामने आ चुके हैं.

मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामले में वीरवार सुबह कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मेडिकल कॉलेज नेरचौक में 3 लोगों की मौत हो गई.

मृतकों में एक बिलासपुर सदर और दो लोग मंडी जिला से संबंध रखते थे. सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज नेरचौक में वीरवार सुबह कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई है. जिनमें एक 33 वर्षीय व्यक्ति मंडी जिला के नगवाई, दूसरा बंगला मुहला सदर मंडी और तीसरी 72 वर्षीय महिला बिलासपुर सदर की रहे वाली थी.

उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार को सूचित कर दिया गया है और इनके दाह संस्कार की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है, उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज नेरचौक में अभी भी कई लोग वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखे गए हैं, जिनका उपचार चल रहा. उन्होंने कहा की कोरोना से निपटने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है.

वहीं, उन्होंने आम जनता से अपील की है कि घर से निकलते ही मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें. आपको बता दें कि मंडी जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 63 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि हिमाचल में अब तक 477 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 31603 आंकड़े सामने आ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.