सुंदरनगर: मंडी पुलिस की SIU टीम ने 7 किलो चरस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
गश्त के दौरान पकड़े गए आरोपी
मंडी जिला पुलिस की एसआईयू टीम प्रभारी मनोज वालिया की अगुवाई में चच्योट तहसील के तहत आने वाले देवधार बाड़ा के पास गश्त पर थी. इस दौरान तीन तस्कर चरस की भारी भरकम खेप झोले में डालकर उसे बेचने के लिए ले जा रहे थे. इतने में पुलिस की एसआईयू टीम ने उन्हें देख लिया, जिसके बाद घबराए चरस तस्करों की पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी ली और उनके पास से 7 किलो 190 ग्राम चरस की भारी भरकम खेप बरामद हुई.
एसपी मंडी ने की मामले की पुष्टि
पकड़े गए आरोपियों की पहचान जयनन्द(40) निवासी बालीचौकी, ताराचंद (65) निवासी चच्योट और महेश कुमार (25) निवासी बालीचौकी के रूप में हुई हैं. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि चरस की इतनी बड़ी खेप कहां से लाई और कहां ले जाई जा रही थी इस बात को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ें- राजधानी शिमला में दर्जनों होटल लगा रहे जल निगम को चूना, मुफ्त में इस्तेमाल कर रहे पानी