मंडी/सरकाघाट: मसेरन पंचायत के भटोह गांव में तीन बकरियों की मौत हो गई. अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि बकरियों की मौत तेंदुए के हमले से हुई है या फिर कुत्तों ने बकरियों को नोचा है. बकरियों की मौत के बाद लोगों में खौफ का माहौल है. लोग घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं.
अधमरी हालत में मिली बकरियां
जानकारी के अनुसार जब भटोह गांव का राकेश कुमार बुधवार सुबह करीब 8 बजे अपने पशुओं और बकरियों को गौशाला के बाहर बांधकर पशुओं को चारा लाने के लिए चला गया. वापस लौटने पर तीन बकरियां अधमरी हालत में पाई गई. बकरियां जख्मी हालत में थी, जिन्होंने बाद में दम तोड़ दिया.
मौत बनी पहेली
बकरियों की हालत देखकर उसने शोर मचा दिया. शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों का कहना है कि बकरियों पर तेंदुए ने हमला किया है. वहीं, बकरियों के आस पास कुत्तों को भी देखा गया था, लेकिन लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी-बड़ी बकरियों को तेंदुआ ही मार सकता है.
पशुपालक को हजारों का नुकसान
उधर पशुपालक राकेश का कहना है कि उसे इन बकरियों के मरने से हजारों रुपए का नुकसान हुआ है. उसने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसकी आर्थिक मदद की जाए. बता दें कि इस क्षेत्र में तेंदुए और अन्य जंगली जानवरों का अधिक डर रहता है. आस-पास की पंचायतों में पहले भी तेंदुए के हमले में भेड़ बकरियों के मारे जाने की खबरें आती रहती हैं. इसके साथ ही जंगली जानवरों से लोगों को भी खतरा रहता है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से भी गुहार लगाई है कि खतरनाक जानवरों को आबादी की तरफ आने से रोका जाए.