करसोग/मंडी: हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग के एक प्रसिद्ध नाग कजौनी के मंदिर में चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरों ने दानपात्र का ताला तोड़ पूरी नगदी चोरी की है. चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. साथ ही मंदिर कमेटी सचिव केसर सिंह की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है. (Theft in Nag kajauni temple of Karsog) (Theft in Karsog)
दानपात्र का ताला तोड़ चोरी की नगदी- प्राप्त जानकारी के मुताबिक करसोग मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध नाग कजौनी के मंदिर में शातिरों ने देर रात दानपात्र का ताला तोड़कर सारी नगदी चोरी की और फरार हो गए. मंदिर कमेटी सचिव केसर सिंह ने मुताबिक मंदिर सुनसान जगह में होने की वजह से रात के समय चोरी का पता नहीं लग सका. ऐसे में जब सुबह मंदिर खोलने आए तो देखा कि प्रवेश द्वार पर लगे दानपात्र का ताला टूटा हुआ था. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर में चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा! मंदिर से 15 लाख के गहने चोरी
महिने में एक बार खोला जाता है दानपात्र- उन्होंने बताया कि जब खुले हुए दानपात्र को देखा तो वह पूरी तरह से खाली था. उन्होंने कहा कि दानपत्र माह में एक ही बार खोला जाता है. ऐसे में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं ने चढ़ावा चढ़ाया था, उसे चोर उड़ाकर फरार हो गए हैं. मंदिर में हर माह हजारों रुपए का चढ़ावा चढ़ता हैं. ऐसे में चोरी का पता चलते ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई. ऐसे में पुलिस ने तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: सोलन: चम्मों पंचायत में बिजली की तारें चोरी, ट्रांसफार्मर का कंडक्टर भी तोड़ा