ETV Bharat / state

सब्जी मंडी भेजने के लिए दुकान में रखा लाखों का लहसुन चोरी, घटना से सहमे किसान - garlic store

मंडी की चौहार घाटी के टिंडुनाला गांव में चोरों ने एक स्लेट नुमा दुकान के अंदर रखी लहसुन की खेप पर हाथ साफ कर लिया. प्रभावित किसान का कहना है कि उसे लगभग एक लाख बीस हजार की राशि की चपत लगी है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 8:44 PM IST

मंडी: जिले की चौहार घाटी के टिंडुनाला गांव में स्लेट नुमा दुकान के अंदर रखी लहसुन की खेप पर मंगलवार रात को चोरों ने हाथ साफ कर लिया. चोरों ने लकड़ी के दरवाजे पर लगाए ताले को तोड़ कर वारदात को अंजाम दिया.

चोरी की इस वारदात से प्रभावित किसान मुकती राम (70) पुत्र कालू राम निवासी गांव मरखाण ने बताया कि उसने लहसुन की फसल को कड़ी मेहनत से तैयार कर सब्जी मंडी तक पहुंचाने के लिए सड़क के किनारे दुकान में स्टोर किया था. बुधवार सुबह कुछ और फसल को स्टोर करने के लिए वे जब दुकान में पहुंचा तो उसने देखा कि लहसुन की स्टोर की गई दस कविंटल खेप गायब है. जिसके बाद उसने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्रभावित किसान का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

theft case in garlic store mandi
कॉन्सेप्ट इमेज

मुकती राम ने बताया कि लगभग एक लाख बीस हजार की राशि की चपत लगी है. मुकती राम चोरी वारदात से काफी सहमा हुआ है. उसने चोरी मामले को देव अदालत में ले जाने की भी बात कही है.

ये भी पढ़ें-वाइल्ड लाइफ गार्ड की भर्ती में नहीं दिख रहा युवाओं का जोश, कम संख्या में पहुंच रहे प्रतियोगी

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर मदनकांत शर्मा ने कहा कि जल्द पुलिस इस वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह तक पहुंचेगी.

बता दें कि घाटी में इस बार लहसुन फसल की बंपर पैदावार हुई है. किसानों को घाटी में ही 70 से 80 रुपये प्रति किलो लहसुन के दाम मिल रहे हैं. पर्यटकों की आवाजाही से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. बाहरी सब्जी मंडी में लहसुन बारह हजार प्रति क्विंटल बिक रहा है. चोरी की इस प्रकार की वारदातों से किसान सहमे हुए हैं.

मंडी: जिले की चौहार घाटी के टिंडुनाला गांव में स्लेट नुमा दुकान के अंदर रखी लहसुन की खेप पर मंगलवार रात को चोरों ने हाथ साफ कर लिया. चोरों ने लकड़ी के दरवाजे पर लगाए ताले को तोड़ कर वारदात को अंजाम दिया.

चोरी की इस वारदात से प्रभावित किसान मुकती राम (70) पुत्र कालू राम निवासी गांव मरखाण ने बताया कि उसने लहसुन की फसल को कड़ी मेहनत से तैयार कर सब्जी मंडी तक पहुंचाने के लिए सड़क के किनारे दुकान में स्टोर किया था. बुधवार सुबह कुछ और फसल को स्टोर करने के लिए वे जब दुकान में पहुंचा तो उसने देखा कि लहसुन की स्टोर की गई दस कविंटल खेप गायब है. जिसके बाद उसने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्रभावित किसान का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

theft case in garlic store mandi
कॉन्सेप्ट इमेज

मुकती राम ने बताया कि लगभग एक लाख बीस हजार की राशि की चपत लगी है. मुकती राम चोरी वारदात से काफी सहमा हुआ है. उसने चोरी मामले को देव अदालत में ले जाने की भी बात कही है.

ये भी पढ़ें-वाइल्ड लाइफ गार्ड की भर्ती में नहीं दिख रहा युवाओं का जोश, कम संख्या में पहुंच रहे प्रतियोगी

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर मदनकांत शर्मा ने कहा कि जल्द पुलिस इस वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह तक पहुंचेगी.

बता दें कि घाटी में इस बार लहसुन फसल की बंपर पैदावार हुई है. किसानों को घाटी में ही 70 से 80 रुपये प्रति किलो लहसुन के दाम मिल रहे हैं. पर्यटकों की आवाजाही से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. बाहरी सब्जी मंडी में लहसुन बारह हजार प्रति क्विंटल बिक रहा है. चोरी की इस प्रकार की वारदातों से किसान सहमे हुए हैं.

Intro:मंडी। चौहार घाटी के टिंडुनाला गांव में स्लेटनुमा दुकान के भीतर रखी लहसुन की खेप पर चोरों ने मंगलवार रात को हाथ साफ कर लिया। चोरों ने लकड़ी के दरवाजे पर लगाए ताले को तोड़ कर वारदात को अंजाम दिया।


Body:चोरी की इस वारदात से प्रभावित किसान मुकती राम 70 वर्ष पुत्र कालू राम निवासी गांव मरखाण, डाकघर झटिंगरी, तहसील पधर को लगभग एक लाख बीस हजार की राशि की चपत लगी है। प्रभावित की ओर से चोरी मामले की शिकायत पधर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। मुकती राम ने बताया कि उसने लहसुन की फसल को कड़ी मेहनत से तैयार कर सब्जी मंडी तक पहुंचाने के लिए सडक़ के किनारे दुकान में स्टोर किया था। बुधवार सुबह कुछ और फसल को स्टोर करने के मकसद से दुकान में पहुंचा तो लहसुन की स्टोर की गई दस कविंटल खेप गायब पाए जाने पर उसके पांव तले जमीन खिसक गई। पधर पुलिस ने मौका पर पहुंच कर प्रभावित किसान के बयान कलमबंद कर मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पधर मदनकांत शर्मा ने बताया कि चोरी मामले में पुलिस शीघ्र ही गिरोह तक पहुंचेगी।



Conclusion:प्रभावित किसान मुकती राम चोरी वारदात से काफी सहमा हुआ है। उसने चोरी मामले को देव अदालत में ले जाने की भी बात कही है। घाटी में इस बार लहसुन फसल की बंपर पैदावार हुई है। किसानों को घाटी में ही 70 से 80 रूपए प्रति किलो लहसुन के दाम मिल रहे हैं। पर्यटकों की आवाजाही से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। बाहरी सब्जी मंडी में लहसुन बारह हजार प्रति क्विंटल बिक रहा है। चोरी की इस प्रकार की वारदातों से किसान सहमें हुए हैं।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.