जोगिंदरनगर/मंडी: सांसद रामस्वरूप शर्मा पंचतत्व में विलीन हो गए. अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर समेत बीजेपी के विधायक और मंत्री मौजूद रहे. सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से रामस्वरूप शर्मा को अंतिम विदाई दी.
अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल
इससे पहले गुरुवार को सुबह 11 बजे के करीब पैतृक गांव जलपेहड़ से सांसद की शवयात्रा निकाली गई. शवयात्रा में सीएम जयराम ठाकुर समेत बीजेपी और अन्य पार्टियों के नेताओं के साथ-साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए.
लोकप्रिय सांसद की मौत की खबर से पूरे संसदीय क्षेत्र में गम का माहौल है. परिजनों से साथ-साथ वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हैं. सांसद के इस तरह से गुजर जाने का गम हर किसी को है.
ये भी पढ़ें: सांसद की संदिग्ध मौत पर बेटे का बयान, बोले: जांच के बाद पता चलेगी सच्चाई