मंडी: हिमाचल में आज दोपहर बाद कोरोना वैक्सीन पहुंच रही है, हिमाचल में सिरम इंस्टीट्यूट पुणे की कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप चंडीगढ़ से शिमला लाई जा रही है, सूबे में शिमला, धर्मशाला और मंडी को वैक्सीन का रीजनल सेंटर स्टोर बनाया गया है, जहां से प्रदेश के सभी जिलों में वैक्सीन पहुंचाई जाएगी.
CMO मंडी रिसीव करेंगे कोविशील्ड वैक्सीन
क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में रात 10:00 बजे के करीब कोविशील्ड वैक्सीन पहुंचेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी देवेंद्र शर्मा कोविशील्ड वैक्सीन को रिसीव करेंगे. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आज रात 10:00 बजे के करीब कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप मंडी पहुंच रही है, जहां से इसे कुल्लू, बिलासपुर और लाहौल स्पीति में भेजा जाएगा.
11 हजार स्वास्थ्य कर्मियों पहले दी जाएगी वैक्सीन
15 जनवरी तक इन जिलों में वैक्सीन पहुंच जाएगी. उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन आने के बाद उसे अन्य जिलों में भेजने की पूरी व्यवस्था कर ली गई है. पहले चरण में मंडी जिला में 11 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को चयनित किया गया है.
वैक्सिनेशन के लिए हो चुके हैं दो ड्राइ रन
बता दें कि प्रदेश में 1 महीने से कोरोना वैक्सीन की तैयारियां चली रही है, कोरोना वैक्सीन को कैसे रखना है और कोल्ड चैन कैसे बनाई जाए इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने हर जिला में कार्यशाला के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दे दिया है. वहीं, प्रदेश के हर जिले में कोरोना वैक्सीन के दो ड्राई रन भी हो चुके हैं. 15 जनवरी तक सभी जिलों में वैक्सीन पहुंच जाएगी और 16 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी.