ETV Bharat / state

जोगिंदर नगर में खाई में गिरी कार, सेना के जवान ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान - hp news hindi

जिला मंडी के जोगिंदर नगर में सोमवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. कार के खाई में गिरते ही उसमें आग लग गई. गनीमत रही कि कार में सवार सेना के जवान ने आग लगते ही कार से छलांग लगा दी. पढ़ें पूरी खबर...(car fell into a ditch in Joginder Nagar)

जोगिंदर नगर में खाई में गिरी कार
जोगिंदर नगर में खाई में गिरी कार
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 2:11 PM IST

मंडी: जिला मंडी के जोगिंदर नगर उपमंडल के अंतर्गत एहजु-बसाही संपर्क मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई. देखते ही देखते कार में अचानक आग भड़क गई. घटना में भारतीय सेना में सेवारत सैनिक जख्मी हुआ है. हादसा सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे करीब हुआ. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोपड़ी कलैहड़ू पंचायत के लकेहरण गांव के पास ये हादसा हुआ. (car fell into a ditch in Joginder Nagar)

वीडियो

150 फीट खाई में गिरी कार: भारतीय सेना में सेवारत सैनिक अभिषेक कुमार, जो आजकल छुट्टी पर है, वह ऑल्टो कार एचपी 29A 9562 में कलैहड़ू से जोगिंदर नगर की ओर जा रहा था. लकेहरण के पास मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर करीब 150 फीट नीचे गहरी खाई में लुढ़क गई. जवान ने मुस्तैदी से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. घटना में जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जोगिंदर नगर थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने मामले की पुष्टि की है. घायल जवान का सिविल अस्पताल जोगिंदर नगर में इलाज चल रहा है. (car accident in Joginder Nagar)

ये भी पढ़ें: मंडी में 12.43 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

मंडी: जिला मंडी के जोगिंदर नगर उपमंडल के अंतर्गत एहजु-बसाही संपर्क मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई. देखते ही देखते कार में अचानक आग भड़क गई. घटना में भारतीय सेना में सेवारत सैनिक जख्मी हुआ है. हादसा सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे करीब हुआ. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोपड़ी कलैहड़ू पंचायत के लकेहरण गांव के पास ये हादसा हुआ. (car fell into a ditch in Joginder Nagar)

वीडियो

150 फीट खाई में गिरी कार: भारतीय सेना में सेवारत सैनिक अभिषेक कुमार, जो आजकल छुट्टी पर है, वह ऑल्टो कार एचपी 29A 9562 में कलैहड़ू से जोगिंदर नगर की ओर जा रहा था. लकेहरण के पास मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर करीब 150 फीट नीचे गहरी खाई में लुढ़क गई. जवान ने मुस्तैदी से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. घटना में जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जोगिंदर नगर थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने मामले की पुष्टि की है. घायल जवान का सिविल अस्पताल जोगिंदर नगर में इलाज चल रहा है. (car accident in Joginder Nagar)

ये भी पढ़ें: मंडी में 12.43 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.