जोगिंदरनगर/मंडी: सांसद रामस्वरूप शर्मा का पार्थिव शरीर दिल्ली से उनके पैतृक गांव जलपेहड़ पहुंच चुका है. लोकप्रिय सांसद के इस तरह से गुजर जाने का गम हर किसी को है. पूरे इलाके में दुख का माहौल है. परिजनों से साथ-साथ वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम है.
सांसद रामस्वरूप शर्मा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ आज दोपहर तक होगा. प्रशासन ने अंतिम संस्कार की सभी तैयारिया पूरी कर ली है. सांसद की मौत की खबर लगते ही लोग उनके पैतृक गांव जलपेहड़ पहुंचने लगे हैं.
सीएम जयराम भी पहुंच सकते हैं जलपेहड़
सांसद को श्रद्धाजंलि देने और उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी उनके पैतृक गांव जलपेहड़ पहुंचेंगे. मंत्री मंडल के कई सदस्य भी सीएम जयराम ठाकुर के साथ आएंगे. लोगों के मन में बस यही सवाल कौंध रहा है कि आखिर सांसद रामस्वरूप शर्मा ने मौत को क्यों गले लगा लिया.
ये भी पढ़ें: सांसद की संदिग्ध मौत पर बेटे का बयान, बोले: जांच के बाद पता चलेगी सच्चाई
दिल्ली स्थित फ्लैट में मिला था शव
बुधवार को सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध अवस्था में दिल्ली में मौत हो गई थी. रामस्वरूप शर्मा का शव नॉर्थ एवेन्यू स्थित उनके फ्लैट से मिला था. प्राथमिक जांच में पुलिस ने खुदकुशी करने का संदेह जताया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच की गंभीरता से जांच कर रही है.